आप का राशिफल- 3 सितंबर, 2019

Tuesday, Sep 03, 2019 - 08:24 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज मंगलवार तारीख 3 सितंबर, 2019 भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। चंद्र तुला राशि में रहेंगे व चित्रा नक्षत्र का योग रहेगा। आज ऋषि पंचमी पर्व मनाया जाएगा। जिसमें सप्त ऋषियों संग देवी अरुंधती के पूजन का विधान है। इस दिन हल से बोया अनाज नहीं खाते। इस दिन किए गए उपायों से एबॉर्शन दोष से मुक्ति मिलती है, संतान की प्राप्ति होती है, सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और दुर्गति से मुक्ति मिलेगी। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।


भाग्यांक- 6

शुभ दिशा- आग्नेय 

शुभ रंग- गुलाबी

राहुकाल- 15:29 से 17:03

विजयकाल- 14:26 से 15:16

अभिजित मुहूर्त- 11:55 से 12:45

विशेष: ऋषि पंचमी

गुडलक उपाय: हरे वस्त्र पर 7 केले व 1 नारियल रखकर अरुंधति व सप्त ऋषि पूजा मंडल बनाकर विधिवत पूजा करें। रुद्राक्ष माला से गुडलक मंत्र ॐ सप्त ऋषिभ्यो नमः जपें, ऋषि मंडल पर 7 लड्डू चढ़ाकर कन्या को दान करें। सुख-सुविधा में वृद्धि होगी।

बर्थ डे गुडलक: संध्या के समय पूजाघर में सुगंधित घी के 7 दीपक जलाएं, दुर्गति से मुक्ति मिलेगी।

एनिवर्सरी गुडलक: सफ़ेद कपड़े में बंधे 7 गोल फल नाभि क्षेत्र से वारकर किसी मंदिर में चढ़ाएं, संतान की प्राप्ति होगी।

महागुडलक का महाटोटका: कोंहड़े पर सिंदूर से सप्त ऋषि का नाम लिखकर शिवालय में चढ़ाएं, एबॉर्शन दोष से मुक्ति मिलेगी। 

Niyati Bhandari

Advertising