Daily horoscope: आज किस्मत देगी साथ, इन राशियों के सपने होंगे साकार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 07:06 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा सुबह तक कमजोर, मनोबल भी टूटन का एहसास रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
वृष: सितारा सुबह तक बेहतर हालात रखने वाला मगर बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है, सफर भी परेशानी वाला।
मिथुन: आम सितारा मजबूत जो हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखेगा, इरादों में मजबूती, आपका प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
कर्क : सितारा सुबह तक कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखेगा, फिर बाद में अदालती कामों के लिए समय बेहतर होगा।
सिंह : सितारा सुबह तक कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला मगर बाद में आपके यत्न मैच्योर होंगे, कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी।
कन्या : टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म, कंसल्टेंसी, डेकोरेशन, प्रकाशन, गारमेंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
लव राशिफल 21 अक्टूबर- सुना है तेरे दिल पे मेरा, कहीं न कहीं नाम लिखा है
Tarot Card Rashifal (21st October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला: समय सुबह तक ढीला, हर फ्रंट पर सचेत रहें मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी तथा सफलता मिलेगी।
वृश्चिक : सुबह तक समय अनुकूल हालात रखेगा, मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे, तथा उलझनों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
धनु : आम सितारा मजबूत, कामयाबी साथ देगी, व्यापार कारोबार के कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।
मकर : धार्मिक कामों में रुचि, इरादों में कामयाबी मिलेगी, राजकीय कामों में कोई बाधा मुश्किल हटेगी तथा कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
कुंभ: सितारा सुबह तक पेट को कुछ अपसेट रख सकता है मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी।
मीन : सितारा सुबह तक बेहतर, इरादों में मजबूती मगर बाद में सेहत तथा खान-पान के प्रति अटैंटिव रहना सही रहेगा, मन भी परेशान अपसेट रहेगा।
