भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल के लिए अतिरिक्त 55 करोड़ की राशि जारी

Saturday, Oct 24, 2020 - 08:03 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालन्धर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र ने अमृतसर में रामतीर्थ स्थित भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल के लिए अतिरिक्त 55 करोड़ की राशि को मंजूरी दी जबकि सांस्कृतिक विभाग को निर्देश दिए कि वह इस ऐतिहासिक तीर्थ स्थल को विश्व स्तर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकसित करें। इस ऐतिहासिक तीर्थ स्थल पर पहले ही 195.76 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। 55 करोड़ में से 30 करोड़ रुपए तीर्थ स्थल में चित्रमाला पर खर्च किए जाएंगे जिससे भगवान वाल्मीकि जी के जीवन तथा अध्यापन व शिक्षाओं का पता चल सकेगा।

भगवान वाल्मीकि के तीर्थ स्थल पर सरोवर में फिल्टर प्लांट लगाने, परिक्रमा के कार्य को पूरा करने, लाइटिंग के काम को पूरा करने तथा श्रद्धालुओं के लिए सराय बनाने व सोलर पावर सिस्टम पर भी राशि खर्च की जाएगी। कैप्टन अमरेन्द्र ने आज भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल मंदिर बोर्ड की वर्चुअल तौर पर की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर जोकि मंदिर बोर्ड के सी.ई.ओ. हैं, को निर्देश दिए कि वह इस तीर्थ स्थल के रख-रखाव को अच्छे ढंग से यकीनी बनाएं। इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों की नियुक्तियां करने के भी आदेश दिए।  

 

 

Niyati Bhandari

Advertising