Kundli Tv- रंभा एकादशी special - जानें कौन थी रंभा ?

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 09:31 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शनिवार दिनांक  03.11.18 को कार्तिक कृष्ण पक्ष पर रमा एकादशी मनाई जाएगी। लक्ष्मी अवतार सीता को रमा भी कहा गया है इसी कारण इसे रमा एकादशी कहते है। रमा एकादशी के प्रभाव से मृत्यु के बाद भी रंभादि अपसराएं सेवा में रहती हैं अतः इसीलिए इसे रंभा एकादशी भी कहते है। इस दिन लक्ष्मी के रमा स्वरूप के साथ नारायण के पूर्णावतार कृष्ण के केशव रूप का पूजन किया जाता है। केशव का संपूर्ण वस्तुओं से पूजन होता है। नैवेद्य व आरती के बाद प्रसाद वितरण करके, ब्राह्मणों को भोज कराया जाता है। रमा एकादशी में तुलसी पूजन व केशव को तुलसी अर्पित करने का महत्व है। रमा एकादशी के व्रत पूजन व उपाय से वैभव की प्राप्ति होती है, दांपत्य कलह दूर होती है व हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में लाल कपड़े पर पीतल के कलश में जल, दूध, शक्कर, सुपारी व सिक्के डालकर तथा कलश को पीपल के पत्तों से ढककर उसपर नारियल रखकर रमा कलश स्थापित करें। सीता-राम व राधा-कृष्ण का चित्र साथ में रखकर चीनी, चंदन, जल, दूध, दही, घी, धूप, दीप व दक्षिणा के साथ षोडशोपचार पूजन करें। गाय के घी का दीप व चंदन की धूप करें, रोली से तिलक करें, नीले फूल चढ़ाएं, नारियल की खीर का भोग लगाएं। 108 बार इस मंत्र को जपें। खीर प्रसाद स्वरूप बांट दें।
PunjabKesari
सुबह का स्पेशल मुहूर्त: सुबह 08:15 से सुबह 09:15 तक।

शाम का स्पेशल मुहूर्त: शाम 17:30 से शाम 18:30 तक।
PunjabKesari
केशव स्पेशल मंत्र: ॐ केशवाय नमः॥

रमा स्पेशल मंत्र: ॐ रम्यायै महालक्ष्म्यै नमः॥
PunjabKesari
स्पेशल टोटके: 
वैभव की प्राप्ति के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़े 16 श्रृंगार सुहागन ब्राह्मणी को भेंट करें।

दांपत्य कलह दूर करने के लिए: सीता-राम पर चढ़े 7 अंजीर किसी ब्राह्मण दंपत्ति को भेंट करें।
PunjabKesari
हेयर प्रॉब्लम दूर करने के लिए: केशव पर चढ़ी जटामांसी को नारियल तेल में मिलाकर रोज़ बालों में लगाएं। (सामाग्री चढ़ाते समय ॥ॐ हृषीकेशाय नमः॥ मंत्र को जपें) 

गुडलक के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़े तुलसीपत्र व शहद का सेवन करें।  
PunjabKesari
विवाद टालने के लिए: श्रीकृष्ण पर चढ़ा लौंग कपूर से जला दें।

नुकसान से बचने के लिए: काले हकीक की माला से "ॐ राजमुख्यै नमः" मंत्र का जाप करें।
PunjabKesari
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: रमा कलश पर चढ़े 11 सिक्के वर्कप्लेस की दराज़ में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: काला पेन हाथ में लेकर "ॐ रामोत्-तमायै नमः" मंत्र का जाप करें।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: संध्या के समय रमा कलश पर लोहबान से धूप करें।
PunjabKesari


लव लाइफ में सक्सेस के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़ा काला धागा लेफ्ट हैंड की कलाई पर बाधें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
शिव के इस अवतार ने भगवान नरसिंह को क्यों उड़ाया ? (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News