Ramayan: रामायण के रावण, सीता और हनुमान भी रह चुके हैं सांसद

Wednesday, Apr 03, 2024 - 07:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए धारावाहिक रामायण में भगवान् श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ सीट से मैदान में उतारा है लेकिन इसी सीरियल में सीता माता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और रावण का किरदार निभाने वाले अरविन्द त्रिवेदी 1991 के चुनाव में ही सांसद बन चुके हैं। इतना ही नहीं रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह को भी भाजपा ने 2003 में राज्य सभा  में भेजा था। 

 इसके अलावा महाभारत में भगवान् श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज भी 1996 में भाजपा की ही टिकट  पर जमशेदपुर सीट से से सांसद रहे हैं।  महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली भी मनोनीत कोटे से 2016 से लेकर 2022 के दौरान राज्य सभा की सदस्य रह चुकी है। मौजूदा समय में वह पश्चिम बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष है। हालांकि अरुण गोविल को 1990 के चुनाव के दौरान कांग्रेस ने टिकट की पेशकश की थी लेकिन उस समय उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था अब भाजपा प्रत्याशी के तौर पर वह मेरठ में वोटरों को सहयोग देने की मांग कर रहे हैं। 
 

Niyati Bhandari

Advertising