Ramadan 2024: रमजान में ड्यूटी के दौरान रोजा न रखें पायलट

Friday, Mar 15, 2024 - 07:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कराची: पाकिस्तान के राष्ट्रीय परिवाहक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पी.आई.ए) ने अपने पायलट और चालक दल के सदस्यों से कहा है कि वह रमजान के महीने में ड्यूटी के दौरान रोजा नहीं रखें। पी.आई.ए ने इसके पीछे चिकित्सा परामर्श का हवाला देते हुए कहा है कि रोजा रखने से व्यक्ति को निर्जलीकरण, आलस्य और नींद की समस्या का सामना करना पड़ता है।

कॉरपोरेट सुरक्षा प्रबंधन और चालक दल चिकित्सा केंद्र दोनों ने ही सिफारिश की है कि पीआईए के पायलट और चालक दल के सदस्यों को उड़ान के दौरान रोजा नहीं रखना चाहिए। पी.आई.ए के एक अधिकारी ने कहा कि इन सिफारिशों के आधार पर पीआईए के शीर्ष प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से पायलट और चालक दल के सदस्यों को अनुपालन आदेश जारी किए हैं।

Prachi Sharma

Advertising