Ram mandir Ayodhya: राम मंदिर का 40 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा

Monday, Aug 29, 2022 - 09:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (एजैंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए ‘भूमि पूजन’ करने के दो साल के भीतर मंदिर परियोजना का 40 फीसद से अधिक काम पूरा हो गया है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

अयोध्या में भगवान राम के विशाल मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘दुनियाभर के श्रद्धालु दिसम्बर 2023 से भगवान राम की पूजा कर सकते हैं। मंदिर ही नहीं, मंदिर क्षेत्र के आसपास भी सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निर्माण और जीर्णोद्धार की गतिविधि जोरों पर चल रही है।’ 

मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा, ‘मंदिर का 40 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो गया है। प्लिंथ का काम 80 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है और दिसम्बर 2023 से यहां दर्शन शुरू होने की संभावना है।’ 

Niyati Bhandari

Advertising