Ram Mandir: भगवान हनुमान के जन्मस्थान किष्किंधा से विशेष रथ अयोध्या पहुंचा

Saturday, Jan 20, 2024 - 07:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान हनुमान की जन्मस्थली किष्किंधा से एक विशेष रथ अयोध्या पहुंच गया है। देशभर के मंदिरों का भ्रमण करते हुए रथ को अयोध्या लाने से पहले नेपाल में माता सीता के जन्मस्थल जनकपुर ले जाया गया था। 100 भक्तों का समूह रथ के साथ नाचते-गाते ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करते हुए और भगवान राम की तस्वीरों वाले भगवा झंडे लहराते हुए यात्रा कर रहा था। 

श्री हनुमान जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अभिषेक कृष्णशास्त्री ने कहा, ‘जब हजारों लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महत्वपूर्ण दिन के लिए अयोध्या जा रहे हैं तो भगवान हनुमान वहां कैसे नहीं हो सकते ? हम इस रथ यात्रा के लिए निकले और पिछले 2 महीनों में कई स्थानों की यात्रा की। रथ 25 जनवरी तक अयोध्या में रहेगा।” 

उन्होंने कहा, ‘हम भगवान राम की सेवा करने के लिए किष्किंधा से यहां आए हैं। रथ पर भगवान राम की हनुमान को गले लगाते हुए एक मूर्ति है। हनुमान भगवान राम के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं।” मंदिर शहर अयोध्या का भ्रमण करने के बाद रथ को सरयू नदी के तट पर खड़ा किया गया है जहां पर्यटक और भक्त इस रथ की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Prachi Sharma

Advertising