Raksha bandhan shubh muhurat: रक्षाबंधन को लेकर संशय कौन सा है शुभ दिन और समय

Wednesday, Aug 10, 2022 - 05:50 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): इस बार रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर काफी संशय की स्थिति बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में कुछ परिवार जहां 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं, वहीं कुछ परिवार इसे 12 अगस्त को मनाएंगे। दरअसल 11 अगस्त को भद्रा होने की वजह से परेशानी उत्पन्न हो रही है, लेकिन रक्षाबंधन को लेकर पंडितों व ज्योतिषियों का कहना है कि रक्षाबंधन का श्रेष्ठ दिन 12 अगस्त है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

झंडेवाला देवी मंदिर के पंडित अंबिका प्रसाद ने बताया कि यह दुविधा अलग-अलग पंचाग की वजह से उत्पन्न हुई है। 11 अगस्त को सुबह 7 बजे से 10:49 तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त बन रहा है, लेकिन सूर्योदय में पूर्णिमा नहीं आ रही है। बाद में भद्रा लग जा रहा है जोकि सुबह 10:50 से लेकर रात्रि 8:51 तक है। शास्त्रों में रक्षाबंधन सूर्यअस्त व भद्रा में नहीं बांधा जाता है।

 

Niyati Bhandari

Advertising