Raksha Bandhan 2021: कल भगवान शिव करेंगे तांडव, भाई-बहन रहें सावधान !

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 10:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Raksha Bandhan 2021: सनातन धर्म में त्रिदेव अर्थात ब्रह्मा विष्णु व महेश को सबसे प्रमुख माना गया है। यदि तीन देवों में से कोई एक भी अनुपस्थित हो तो कोई भी शुभ कार्य सम्पन्न नहीं किया जाता। हर शुभ कार्य में त्रिदेव का ध्यान किया जाता है। सनातन धर्म की मान्यतानुसार भद्रा काल में भगवान शंकर तांडव करते हैं। तांडव के दौरान शिव के क्रोधि‍त होने से ही कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। कोई भी बहन नहीं चाहेगी कि उसकी किसी भूल के चलते उसके भाई का अहित हो या उसे कोई नुकसान हो। यही वजह है कि भद्रा में बहने अपने भाईयों को राखी नहीं बांधती। मान्यतानुसार शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में राखी बांधी थी और इसी कारण रावण का विनाश हुआ था। अतः भद्रा में रक्षा सूत्र नहीं बांधा जाता है।

PunjabKesari  Raksha Bandhan
रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त :
सुबह 5.50 मिनट से शाम 6.03 मिनट और दोपहर 1.44 से 4.23 मिनट तक।
अभिजित मुहूर्त: दोपहर 12.04 से 12.58 मिनट तक।
अमृत काल: सुबह 9.34 से 11.07 तक।

PunjabKesari  Raksha Bandhan
कैसे हो यह रक्षा बंधन शुभ 
शिव के तांडव को शांत करने हेतु राखी बांधने से पूर्व शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें। 

राखी बांधने के बाद सूतक काल में भाई-बहन एक दूसरे पर से कुछ सिक्के वारकर भिखारी को दान करें।

PunjabKesari  Raksha Bandhan
यम गंडक काल से मुक्ति के लिए राखी बांधने से पहले शिवलिंग पर मौली बांधें। 

अपने परिवार की रक्षा के लिए राखी बांधने से पहले शनि मंदिर में तिल का तेल चढ़ाएं।

सुख-समृद्धि के लिए राखी बांधने से पहले श्री कृष्ण के मंदिर जाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधें।

PunjabKesari  Raksha Bandhan


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News