Raksha Bandhan 2020: बहन को करने वाले हैं ये चीज़ भेंट तो हो जाएं सावधान!

Friday, Jul 31, 2020 - 09:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रक्षा बंधन का त्यौहार इस बार 03 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जा रहा है। कहा जा रहा है भाद्रपद पूर्णिमा को मनाया जाने वाला ये त्यौहार न केवल देश में बल्कि देश के बाहर भी काफी ऐसी जगहें जहां इस त्यौहार को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म का ये प्रमुख त्यौहार में से एक पर्व भाई-बहन के पावन रिश्ते को समर्पित है। कहा जाता है राखी यूं तो कहने को रेशम की कच्ची डोर होती है लेकिन ये डोर भाई-बहन के मज़बूत रिश्ते की प्रतीक या यूं कहें निशानी होती है। इसी डोर के चलते भाई अपनी बहन के प्रति वचनबद्ध होता है। इतना ही नहीं रक्षा सूत्र के रूप में जब बहनें अपने भाईयों की कलाई पर इसे बांधती है तो भाई उन्हें आशीर्वाद के साथ-साथ कई तरह के उपहार आदि भेंट करते हैं। आज कल के समय की बात करें तो भाई अपनी बहन की पसंद को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऐसी कई चीज़ें उपहार के रूप में दे देते हैं। मगर इस दौरान कई बार वो ये भूल जाते हैं कि ज्योतिष और वास्तु की दृष्टि से कुछ उपहार अच्छे नहीं होते हैं। मगर वो चीज़ें क्या होती हैं, इस बारे में हर किसी को नहीं पता होता है। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो चीज़ें- 

हर किसी को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि कभी भी बहन को राखी के दौरान उपहार में ऐसी कोई वस्तु न दें जो नुकीली और धारदार हो। जैसे मिक्सर ग्राइंडर, चाकुओं का सेट, आईना या फिर फोटो प्रेम आदि। ऐसा कहा जाता है इससे रिश्तों में दूरियां पैदा होती हैं। इसके अलावा कभी रूमाल आदि को भी भेंट नहीं करना चाहिए। इससे धन-संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

जैसे कि हमने उपरोक्त अपनी बहन की पसंद के मद्देनज़र उन्हें सैंडल आदि उपहार आदि के रूप में कुछ लोग अपनी बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी पसंदीदा चप्पलें या फिर सेंडल उपहार में देते हैं, जिन्हें धार्मिक मान्यताओं के रूप में देना बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता। 

बल्कि इसके बदले में भाई को अपनी बहन को उपहार में शिक्षा की सामग्री, जैसे कोई सुंदर सी डायरी, पैन या फिर मोबाइल या लैपटॉप आदि देना चाहिए। क्योंकि माना जाता है कि ज्योतिष में बुध  बहनों का कारक होता है गया है। इसलिए इस दौरान इन्हें शिक्षा से संबंधित चीजें देना शुभ होता है। 

इसके अलावा भाई अपनी बहनों को उनके मनपंसद की कपड़े भेंट कर सकते हैं। मान्यता है कि स्त्रियों में हिंदू धर्म की धन की देवी देवी लक्ष्मी का वास होता है, ऐसे में उन्हें खुश करने से देवी मां प्रसन्न रहती हैं, और धन की वर्षा करती हैँ। मगर ध्यान रहे बहन को काले और नीले कपड़े भूलकर भी भेंट न करें। 

इन सभी के अतिरिक्त बात करें तो रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को तोहफे में कपड़े, आभूषण (जैसे नेकलेस सेट, ईयररिंग्स, रिंग) किताबें, म्यूजिक सिस्टम या फिर सोने चांदी के सिक्के दे सकते हैं। ये तोहफ़े देना शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इन उपहारों को देने से भाई-बहन के रिश्तों में प्रगाढ़ता आती है तथा जीवन में धन, वैभव, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

Jyoti

Advertising