जानें क्या है रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त व राखी बांधने की विधि

Thursday, Aug 01, 2019 - 04:51 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हर साल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है। इस साल यानि 2019 में राखी का ये पर्व 15 अगस्त यानि भारत के आज़ादी दिवस के रूप में मनाया जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के दिन पड़ रहा है। इस बहनें अपनी भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र या कलावा बांधते हुए उनकी तरक्की व लंबी उम्र की कामना करती हैं। हिंदू धर्म में इस पर्व का अधिक महत्व है। तो आइए जानते हैं इस बार की राखी का शुभ मुहूर्त आदि।

राखी का मुहूर्त-
रक्षा बंधन अनुष्ठान का समय- 06: 09 से 17: 59
अवधि- 11 घंटें 50 मिनट
रक्षा बधन के लिए अपराह्न का मुहूर्त- 13:37 से 16:06
अवधि- 2 घंटें 29 मिनट्स
रक्षा बन्धन के दिन भद्रा- सूर्योदय से पहले समाप्त।

राखी बांधने की पूजा विधि
बहनें सबसे पहले राखी की थाल सजाएं जिसमें रोली, कुमकुम, अक्षत, पीली सरसों के बीज, दीपक और राखी रखें। अब भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र यानि कि राखी बांधें। फिर भाई की आरती उतारें और उसे मिठाई खिलाएं। अगर भाई हो तो इसके चरण स्‍पर्श कर उसका आशीर्वाद लें। अगर बहन बड़ी हो तो भाई को अपनी बहन के चरण स्‍पर्श करें। राखी बांधने के बाद भाइयों को इच्‍छा और सामर्थ्‍य के अनुसार बहनों को भेंट देनी चाहिए।

राखी बांधते समय निम्न मंत्र का उच्‍चारण करें-
ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

Jyoti

Advertising