रक्षा बंधन 2019ः कुंडली के हर दोष से छुटकारा पाने के लिए इस दिन करें ये आसान से काम

Wednesday, Aug 14, 2019 - 12:09 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
इस साल रक्षा बंधन का पर्व आजादी दिवस यानि 15 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्योहार खुशियों से भरा हुआ होता है। यह एक पर्व भाई-बहन के रिश्ते को पहले से ज्यादा गहरा कर देता है। इस खास मौके का इंतजार हर भाई-बहन को होता है। देश के हर कोने में इस त्योहार की रौनक देखने को मिलेगी। कई जगह पर इस दिन लोग अपनी कुंडली में मौजूद दोषों का निवारण करने के लिए बहुत से उपाय भी करते हैं और आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों को बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति अपनी कई तरह के दोषों से छुटकारा पा सकता है।  

कहते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में शनि नीच या खराब स्थान पर बैठा हो तो वे काले पत्थर के चौकोर टुकड़े पर शनि यंत्र खड़िया से बनाकर अपने से पर से 8 बार उतारकर कुएं में फेंक दें। लेकिन ध्यान रहे कि फिर कभी उस कुएं का जल न पीएं।

कांच की एक बोतल में सरसों का तेल भरकर उसे कांच के कंचे से ही बंद कर अपने पर से उतारकर बहते जल के नीचे बहाएं।

अगर आपका राहु खराब है तो होने की स्थिति में 11 नारियल पानी वाले अपने पर से उतारकर बहते जल में डालें।

अगर आपकी कुंडली में चन्द्र खराब है तो दूध से चन्द्र को अर्घ्य देकर वहीं बैठकर 'ॐ सोमेश्वराय नम:' का यथाशक्ति जाप करें और दूध का दान करें।

जिन्हें कालसर्प दोष हो, वे सर्प पूजन करें तथा चांदी की डिब्बी में शहद भरकर वीराने में मिट्टी में गाड़ें।

माता सरस्वती का मंत्र 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:' स्फटिक की माला पर यथाशक्ति जपें, लाभ होगा। इसके साथ ही चंद्र एवं राहु की शांति होगी।

शत्रु शांति के लिए हनुमानजी को चोला चढ़ाएं तथा गुड़ का नेवैद्य, गुलाब के पुष्प चढ़ाएं।

ऐसा कोई पौधा, जो किसी वटवृक्ष के नीचे लगा हो तो उसे अपने घर में लाकर गमले में लगाएं। ऐसा करने से घर में समृद्धि बढ़ेगी।

नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए, फिटकरी का टुकड़ा नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से उतारकर चूल्हे में जला दें, नजरदोष दूर होगा।

किसी व्यक्ति ने पैसा लिया है, लेकिन दे नहीं रहा। सूखे कपूर से काजल बनाएं तथा एक कागज पर उसका नाम लिखकर भारी पत्‍थर के नीचे दबा दें, लाभ होगा।

यदि घर में आए दिन दुर्घटना होती हों तो काली या महाकाली यंत्र को घर में छुपाकर स्थापित कर दें।

विवाह न हो रहा हो तो पुराना ताला जो खुला हो तथा खराब भी न हो, चाबी अपने पास रख लें तथा अपने से पर से उतारकर रात्रि में चौराहे पर फेंक दें, पलटकर न देखें।

Lata

Advertising