Raksha Bandhan 2020: मिठाइयां व राखी खरीदने वालों को मुफ्त मास्क दें दुकानदार

Thursday, Jul 30, 2020 - 09:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Raksha Bandhan 2020: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मिठाई की दुकानों के मालिकों तथा अन्य दुकानदारों को आह्वान किया कि रक्षा बंधन के अवसर पर राखी खरीदने के लिए आने वाले लोगों को मुफ्त मास्क उपलब्ध करवाएं।

यह अपील मुख्यमंत्री द्वारा 2 अगस्त को मिठाई की दुकानों को रक्षा बंधन त्यौहार के कारण खुला रखने के लिए गए फैसले के बाद आई है। मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों को सुझाव दिया कि वह अपने-अपने जिले में मिठाई की दुकानों के मालिकों को सुझाव दें कि वह कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए राखी की खरीद के समय लोगों को मुफ्त में मास्क देने की पहल करें। इसी तरह अन्य दुकानों को भी एडवाइजरी जारी करके राखी की खरीद के समय मुफ्त मास्क देने का सुझाव दिया। 

Niyati Bhandari

Advertising