राजस्थान के डीग में मिले महाभारत व शुंग कालीन अवशेष

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

डीग (ब्यूरो) : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को ब्रज क्षेत्र के डीग जिले के बहज गांव से खुदाई के दौरान गुरुवार को कुषाण कालीन, शुंग कालीन, मौर्य कालीन, महाजनपद कालीन और महाभारत कालीन अवशेष मिले हैं। 

डीग से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में पिछले 4 महीने से खुदाई कार्य चल रहा था। खुदाई के दौरान हड्डियों से बने सुई के आकार के औजार मिले हैं। इन्हें जयपुर पुरातत्व विभाग को भेज दिया गया है। पुरातत्व विभाग का दावा है कि इस तरह के अवशेष और औजार अब तक भारत में कहीं नहीं मिले हैं। इतिहास के जानकार बताते हैं कि डीग को स्कंद पुराण में ‘दीर्घपुर’ बताया गया है। डीग की मथुरा से दूरी 25 मील है।  

दावा है कि खुदाई में अढ़ाई हजार साल से ज्यादा पुराने प्रमाण मिले हैं। इनमें यज्ञकुंड, धातु के औजार, सिक्के, मौर्यकालीन मातृदेवी की प्रतिमा का सिर, शुंग कालीन अश्विनी कुमारों की मूर्ति, फलक, अस्थियों से निर्मित उपकरण, महाभारत कालीन मिट्टी के बर्तनों के टुकड़े मिले हैं। खुदाई में अश्विनी कुमारों की जो प्राचीन प्रतिमा मिली है उनका नाम महाभारत काल में द्रस्त्र और नास्त्य था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News