एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल हों लोग: साय

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रायपुर (विशेष): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के दिन से पूरे देश में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी माता जी के सम्मान में राजधानी रायपुर में दहीमन और गृह ग्राम बगिया में रुद्राक्ष का पौधा रोपा है। साय ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि इस अभियान में अधिक से अधिक शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी की गोद को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। 

राज्य शासन के जनसंपर्क संचालनालय द्वारा अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सोशल मीडिया पर एक पेड़ मां के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत लोग अपने घर, आंगन व खेत में अपनी माता जी के साथ या माता जी की स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर ले सकते हैं। इसके बाद अपनी तस्वीर के साथ एक पेड़ मां के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम लगाने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करना होगा। (https:// twb.nz/ plantation) इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड कर अपने व्हाट्सएप/एक्स/फेसबुक/इंस्टाग्राम/स्नैपचैट इत्यादि पर डिस्प्ले के रूप में लगाने का अनुरोध किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma