Rahu Super Power: इन 5 राशियों की चमकने वाली है किस्मत

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 09:34 AM (IST)

Rahu Super Power: 23 नवंबर से अगस्त 2026 तक करीब 9 महीने राहु की सुपर पावर देखने को मिलेगी। राहु इस समय देवगुरु बृहस्पति के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं और 23 नवंबर को वह अपनी चाल बदलकर अपने ही शतभिषा नक्षत्र में आने वाले हैं और यह बदलाव आने वाले कई महीनों की किस्मत तय करेगा क्योंकि राहु सुपर पावरफुल हो जाएंगे। अपने ही नक्षत्र में जब कोई ग्रह गोचर करता है तो महाबली हो जाता है और अब राहु का अपने नक्षत्र में आना और करीब 9 महीने तक इस नक्षत्र में रहना ज्योतिष में काफी हलचल मचाने वाला है। कौन-कौन सी राशियां होंगी मालामाल? कौन पाएगा करियर में ब्रेकथ्रू और किसके रिश्तों में आएगी नई चमक?

PunjabKesari Rahu Super Power

राहु इस समय शनि देव की कुंभ राशि में हैं और पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान हैं, जिसके स्वामी बृहस्पति है। 23 नवंबर सुबह 09:29 पर राहु प्रवेश करेंगे शतभिषा नक्षत्र में और इसका मतलब सीधा-सा है। राहु अपनी शक्ति, अपनी ऊर्जा और अपना प्रभाव 200% बढ़ा कर सामने लाएंगे और यही कारण है कि अगस्त 2026 तक कुछ राशियों की किस्मत में बड़ा मोड़ आने वाला है। राहु जब अपने स्वयं के नक्षत्र में होते हैं तो अचानक लाभ, अप्रत्याशित अवसर, करियर में तेज़ उछाल जैसी स्थितियां बनती हैं।

वैसे भी राहु को कलयुग का राजा कहा जाता है। हमारे ज्योतिष में राहु को अपरंपरागत, मायावी, रहस्यमयी है और छुपा हुआ ग्रह माना जाता है। पापी ग्रह माना जाता है लेकिन यही ग्रह व्यक्ति को अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर ले आता है। यह ग्रह जब देने पर आता है तो अचानक ऐसा मौका देता है कि इंसान को सीधे शिखर पर पहुंचा देता है। लेकिन यही ग्रह जब अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति के कपड़े तक उतरवा लेता है और व्यक्ति समस्याओं में घिर जाता है।

अब राहु अपने ही नक्षत्र में आकर कई राशियों के जीवन में चमत्कार भी करेगा। कुछ राशियों के जीवन की दशा और दिशा ही बदल जाएगी।

PunjabKesari Rahu Super Power

राहु जिन राशियों को अब बेहद शुभ फल देगा, उनमें पहली भाग्यशाली राशि वृषभ राशि है जो शुक्र की राशि है। राहु असुर है तो शुक्र असुरों के गुरु हैं इसलिए इन दोनों ग्रहों के आपस में अच्छी ट्यूनिंग है। राहु अब वृषभ राशि वालों के कई सपने पूरे करने वाले हैं।

यह समय वृषभ राशि वालों के लिए धन प्राप्ति के नए स्रोत खोल सकता है। बिज़नेस में विस्तार होगा और पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। लंबी अवधि की इन्वेस्टमेंट करने और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए यह समय बेहतर रहेगा और अगर आप व्यापार में विस्तार की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अत्यंत लाभकारी साबित होने वाला है क्योंकि राहु आपकी मेहनत का आपको पूरा फल देंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को लगातार मजबूत करेंगे। जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें अपनी मेहनत का फल मिलेगा।
वृषभ राशि के लोग यदि लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो यह समय उनके लिए सफलता लेकर आएगा और आगे बढ़ने के कई मौके भी मिलेंगे। साथ ही नए प्रोजेक्ट्स में सफलता की संभावनाएं भी प्रबल रहेंगी।

दूसरी भाग्यशाली राशि मिथुन राशि है और राहु इस राशि में उच्च के माने जाते हैं। मिथुन राशि वालों की तरक्की की रफ्तार तेज होगी और आप अपनी मेहनत से आर्थिक लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। पार्टनरशिप में बिजनेस करेंगे तो बहुत लाभ में रहेंगे। लंबे समय से अटका हुआ पैसा भी आपको वापस मिल सकता है।

राहु के प्रभाव से आपके करियर में नए अवसर खुलेंगे। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं या अपने व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। मेहनत से किए गए प्रयासों का फल मिलेगा। राहु के कारण आप कोई बड़ी डील करने में भी कामयाब रहेंगे और आपको नए ग्राहक मिलेंगे, जिससे आपके बिजनेस में वृद्धि होगी।

आर्थिक मामलों में स्थिरता आएगी। यदि आपने पहले से निवेश किया है तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही अपनी आय बढ़ाने के नए उपाय खोजने में भी आप सफल रहेंगे यानी इनकम के नए साधन आप तलाश कर लेंगे। अगर आपने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की कोई योजना बनाकर रखी है तो वह योजना सिरे चढ़ जाएगी।

तीसरी भाग्यशाली राशि कन्या राशि है और यह बुद्ध की उच्च राशि है। बुद्ध के साथ भी राहु की मित्रता है इसलिए राहु अब कन्या राशि वालों को खुशियों का जैकपॉट देने वाले हैं। कन्या राशि वालों की तरक्की की रफ्तार तेज होगी। पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा। कोर्ट कचहरी में जो मामला चल रहा है तो वहां बहुत बड़ी राहत मिलेगी। दुश्मन चारों खाने चित होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर पहले से कोई इन्वेस्टमेंट कर रखी है तो उसका जबरदस्त लाभ मिलेगा। शेयर मार्केट या प्रॉपर्टी में नई इन्वेस्टमेंट करने के लिए राहु आपको प्रेरित करेंगे और सफलता भी देंगे। विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकती है। लव लाइफ में भी सुखद मोड़ आएगा। इनकम का कोई नया साधन भी बन सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और आप अपने आप को बहुत ऊर्जावान महसूस करेंगे।

PunjabKesari Rahu Super Power

चौथी भाग्यशाली राशि तुला राशि है और यह भी शुक्र की राशि है। राहु की यह मित्र राशि है इसलिए राहु की पूरी कृपा तुला राशि पर बरसने वाली है और राहु तुला राशि वालों को हैरान करने वाली कामयाबी देने वाले हैं।

करियर के लिहाज से भी समय बहुत फायदेमंद साबित होगा। राहु का प्रभाव आपको करियर में स्थिरता और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला रहेगा। अगर आप प्रमोशन या नए प्रोजेक्ट्स की तलाश कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अवसरों से भरा होगा। विशेष रूप से राहु की स्थिति आपको अधिक अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की प्रेरणा देगी, जिससे आपके काम में निरंतर प्रगति होगी।

आपके पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंधों में भी सुधार होगा। राहु आपको कूटनीति से भी अपने अटके हुए काम निकालने का हुनर देंगे। आपकी तरक्की से विरोधी दंग रह जाएंगे। पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग भी बनेंगे।

पांचवी भाग्यशाली राशि कुंभ राशि है, जो शनि की राशि है और राहु इस समय कुंभ राशि में ही गोचर कर रहे हैं। कुंभ राशि पर उतरती हुई साढ़ेसाती भी चल रही है, जो करीब 25 महीने और रहनी है।

अगर कुंभ राशि वाले किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं या प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। राहु की कृपा से आपके प्रयासों की सराहना होगी और जो लोग नए अवसरों की तलाश में हैं, उन्हें भी अच्छे विकल्प मिल सकते हैं। साथ ही जो लोग अपने खुद के व्यवसाय में हैं, उन्हें भी अपने बिजनेस को विस्तार देने के शानदार मौके मिलेंगे ।

राहु का प्रभाव आपके धन संबंधी मामलों को भी मजबूत करेगा। निवेश के अच्छे मौके बन सकते हैं और अगर आप किसी बड़े निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। पुराने कर्ज या उधारी से आपको छुटकारा मिल सकता है और धन संचय के भी अवसर बन सकते हैं। कुल मिलाकर, आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है।

राहु को मजबूत करने के उपाय
अगर आप राहु की सकारात्मक ऊर्जा को अपने पक्ष में करना चाहते हैं, तो ये उपाय अवश्य करें—
शनिवार के दिन काले तिल का दान
इलेक्ट्रॉनिक सामान फालतू में न रखें
माता-पिता और बुजुर्गों का आशीर्वाद लें
ॐ रां राहवे नमः मंत्र का जाप

गुरमीत बेदी
9418033344 

PunjabKesari Rahu Super Power

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News