Rahu-Ketu Transit: जल्द ही राहु-केतु बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों के खुल जाएगा खुशियों का पिटारा !

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 05:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rahu-Ketu Transit: ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को छाया ग्रह माना जाता है और ये बहुत शुभ नहीं होते हैं। इनके राशि परिवर्तन से व्यक्ति के जीवन पर काफी असर पड़ता है। ये हमारे जीवन में अचानक से बदलाव लकर आते हैं। इनके शुभ प्रभाव से जितना व्यक्ति ऊंचाइयों पर जाता है उतना ही इनका दुष्प्रभाव बहुत घातक साबित होता है। यानि की इनकी वजह से जीवन में बहुत सी अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस महीने राहु-केतु अपनी चाल में बदलाव लाने वाले हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार  10 नवंबर को राहु-केतु नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। कुछ राशियों के लिए परिवर्तन शुभ हो सकता है और कुछ के लिए अशुभ। आज इस आर्टिकल में बात करेंगे किन राशियों के लिए खुशियों का तोहफा लेकर आएगा।

PunjabKesari  Rahu Ketu Transit

इन राशियों के जीवन में आएंगे बदलाव

मेष राशि

राहु-केतु के चाल बदलने से मेष राशि के जातकों को नए अवसर मिलेंगे। करियर में पदोन्नति या नया जॉब ऑफर मिलने की संभावना है। इसके अलावा, पारिवारिक रिश्तों में भी सुधार आएगा। वित्तीय स्थिति में सुधार और निवेश में लाभ मिलेगा।

मिथुन राशि
इस नक्षत्र के बाद मिथुन राशि वाले कोई नया कारोबार खोलने का प्लान बना सकते हैं। सेहत में अगर कोई परेशानी थी वो भी दूर हो जाएगी। इस राशि के लोग ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के बिताना पसंद करेंगे। छात्र अपनी पढ़ाई-लिखाई पर ज्यादा ध्यान देंगे।

PunjabKesari  Rahu Ketu Transit

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय मानसिक शांति और आत्मिक विकास का होगा। राहु-केतु के सकारात्मक प्रभाव से इनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। नई रचनात्मक परियोजनाओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे पहचान बढ़ेगी। व्यक्तिगत जीवन में भी खुशियाँ आएँगी और संबंधों में सामंजस्य बनेगा।

 तुला राशि
तुला राशि वाले लोग इस समय समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। नए संबंध बनेंगे और पुराने रिश्तों में मजबूती आएगी। करियर में नए अवसरों की तलाश में सफलता मिलेगी। वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, जिससे योजनाएँ आसानी से पूरी हो सकेंगी।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए राहु-केतु का बदलाव नए सपनों की शुरुआत का संकेत है। रचनात्मकता और नई ऊर्जा के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। परिवार में खुशी और सामंजस्य बढ़ेगा, जिससे मानसिक संतोष मिलेगा। यह समय यात्रा करने या नई जगहों पर जाने के लिए भी अनुकूल है।

PunjabKesari  Rahu Ketu Transit


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News