Kundli Tv- राधा अष्टमी: इस एक उपाय से होगा घर में राधा-कृष्ण का वास

Sunday, Sep 16, 2018 - 12:17 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल ये अष्टमी 17 सितंबर 2018 को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्रीकृष्ण की प्रिय राधा रानी का जन्म हुआ था। हिंदू धर्म के ग्रथों के अनुसार इनका जन्म हुआ था। कहा जाता है कि श्रीकृष्ण राधा रानी के बिना अधूरे हैं। इसलिए कहा जाता है कि यदि इन दोनों का पूजन किया जाए तो ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए बताते हैं राधा अष्टमी के मौके पर इनकी पूजा  की खास विधि जिसे अपनाने से आपके घर में भी राधा-कृष्ण का वास हो सकता है। 
राधा अष्टमी का व्रत कैसे करें- 
सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं।

इसके बाद मंडप के नीचे मंडल बनाकर उसके मध्यभाग यानि बीच में मिट्टी या तांबे का कलश स्थापित करें।

कलश पर तांबे का पात्र रखें।

अब इस पात्र पर वस्त्राभूषण से सुसज्जित राधाजी की सोने (संभव हो तो) की प्रतिमा स्थापित करें।

फिर राधा जी का षोडशोपचार से पूजन करें।

ध्यान रहे कि पूजा का समय ठीक मध्याह्न का होना चाहिए।

पूजन के बाद पूरा दिन उपवास करें और एक समय भोजन करें।

दूसरे दिन श्रद्धानुसार सुहागिन स्त्रियों और ब्राह्मणों को भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा दें। 


Kundli Tv- क्या आपने भी कभी ऐसे तोड़ी मौली / कलावा ? (देखें Video)

Jyoti

Advertising