Rabindranath Tagore Story: क्या चीज बनाती है एक इंसान को महापुरुष ? जानिए वो रहस्य जो बदल देता है किस्मत

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rabindranath Tagore Story: गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर एक दिन कविता लेखन में इतने व्यस्त थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कब एक लुटेरा चाकू लेकर उनके कमरे में घुस आया है। उन्हें देखकर लुटेरे को लगा कि यह व्यक्ति मुझे समझ नहीं पा रहा है कि मेरा इरादा कितना खतरनाक है। जब उन्होंने लुटेरे की तरफ नझर नहीं डाली तो उसने चिल्लाकर कहा, “अपनी कीमती चीजें मेरे हवाले कर दो, नहीं तो मैं तुम्हारी जान ले लूंगा।”

PunjabKesari Rabindranath Tagore Story

गुरुदेव ने लुटेरे की तरफ देखा तक नहीं। उसकी बात सुनकर धीमे स्वर में इतना ही कहा, “मेरे लेखन कार्य में बाधा मत डालो, कुछ समय इंतजार करो, मुझे कुछ वक्त दे दो ताकि मैं अपनी कविता पूरी कर सकूं।” इसके बाद रबींद्रनाथ टैगोर फिर से पहले की तरह लेखन कार्य में व्यस्त हो गए। 

कुछ समय बाद गुरुदेव ने अपना कार्य पूरा कर लिया, तब उन्होंने दरवाजे की तरफ नजर डाली। उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि जो व्यक्ति लूटपाट करने आया था, थोड़ी देर पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था, वह चाकू एक तरफ फैंक कर सिर झुकाए बैठा है।

PunjabKesari Rabindranath Tagore Story

लुटेरे ने गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर से कहा, “मुझे माफ कर दीजिए, मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई आदमी पहचानने में। आप अपने काम में इतना डूबे हुए थे कि अपनी जान की भी परवाह नहीं की और मेरी धमकी भी अनसुनी कर दी। चाकू देखकर भी आप भयभीत नहीं हुए और पूरी एकाग्रता से अपना काम करते रहे।
यह मेरे लिए आश्चर्यजनक बात थी। मैं हैरत में हूं। आप जैसा आदमी तो विरला ही होता है, हजारों में एक होता है। इसलिए अब आप मुझे रास्ता दिखाइए। मेरा स्थान आपके चरणों में है।”

 महापुरुषों में ऐसे ही कुछ विशिष्ट गुण होते हैं जो साधारण से असाधारण बना देते हैं।

PunjabKesari Rabindranath Tagore Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News