Rabbi Laibl Wolf story: पति-पत्नी और नौकरानी की यह कहानी कर देगी आपको दंग

Saturday, Jun 17, 2023 - 10:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rabbi Laibl Wolf story: यहूदी धर्मगुरु रब्बी वूल्फ के मकान से कोई चांदी का कीमती पात्र चुरा ले गया। रबी की पत्नी को घर में काम करने वाली नौकरानी पर संदेह हुआ। नौकरानी से पूछताछ की गई तो उसने पात्र की चोरी से इंकार कर दिया।



गृहिणी ने पति के सामने नौकरानी पर संदेह व्यक्त किया, तो उन्होंने उत्तर दिया, ‘‘बिना प्रमाण के गरीब नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाना पाप है।’’

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें



पत्नी ने पात्र चोरी का आरोप लगाते हुए यहूदी धर्म न्यायालय में नौकरानी के विरुद्ध मामला दायर कर दिया। मुकद्दमे की सुनवाई के दिन इधर पत्नी अदालत जाने की तैयारी कर रही थी, उधर धर्मगुरु पति वकील का चोगा पहनकर तैयार हो गए। दोनों एक ही कार में बैठकर घर से रवाना हुए।

रास्ते में पत्नी ने पूछा, ‘‘आज आपको किसके मुकद्दमे की पैरवी करनी है?’’



पति ने जवाब दिया, ‘‘मुझे उस गरीब नौकरानी का बचाव करना है, जिस पर बिना किसी सबूत के चोरी का आरोप लगाया गया है।
 
एक धर्मगुरु के नाते प्रत्येक नागरिक को न्याय दिलाना मेरा परम कर्त्तव्य है।’’ यह सुनते ही पत्नी धर्मगुरु पति का मुंह देखती रह गई।

 

Niyati Bhandari

Advertising