2020 की इन तारीख़ों को बारिश बरसाएगी कहर, होगी कड़ाके की ठंड

Friday, Dec 27, 2019 - 02:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
साल 2020 आने को अब कुछ ही दिन रह गए हैं जिसके स्वागत के लिए हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ है। नए साल के अवसर पर हर किसी की यही कामना होती है इसके आगमन के साथ जीवन में खुशियों का ही आगमन हो। तो वहीं जिज्ञासु लोग ऐसे होते हैं जिन्हें आने वाले साल में क्या होने वाला है इसे जानने की चाह होती है। जैसे अगले साल में कितनी गर्मी होगी कितनी सर्दी। ज़रा ठहरिए कहीं आप भी ऐसे जिज्ञासु व्यक्ति तो नहीं अगर हां तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपकी इसी जिज्ञासा को खत्म करने वाला है। वो इसले क्योंकि अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि जनवरी से लेकर पूरे दिसंबर तक देश के किन राज्यों में बारिश अपना कहर बरसाएगी। तो कहां इसके लिए लोग तरसेंगे।

बता दें कुछ महान ज्योतिष विद्वानों का मानना है कि ग्रहों के स्वभाव से देश के कई भागों में तो अच्छी वर्षा रहेगी, कुछ क्षेत्र कम वर्षा से तो कुछ अधिक वर्षा से प्रभावित होंगे। इस साल जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर तक देश के इन शहरों में ग्रहों के अनुसार कितनी बारिश होगी इसका पूरा पूरा अनुमान लगाया जा रहा है।

जनवरी-
6 से 10 जनवरी, 20 से 24 जनवरी, 28 से 30 जनवरी तक देश के कई हिस्सों में शीतलहर, हिमपात, ओलावृष्टि हो सकती है।

फरवरी-
19 से 24 फरवरी के बीच अधिकतर शहरों में वायु, बादल, वर्षा, शीतलहर, हिमपात, ओलावृष्टि की भरपूर संभावना है।

मार्च-
3 से 6 मार्च, 9 से 11 मार्च शीतलहर, हिमपात, ओलावृष्टि हो सकती है।

अप्रैल-
मौसम परिवर्तन से गर्मी का प्रकोप भरपूर रहेगा, कुछ स्थानों पर तेज हवा, कहीं छुटपुट बारीश भी होगी।

मई-
7 से 10 मई, 24 से 29 मई तक गर्म लू चलेगी।

जून-
1 से 10 जून उमस वाली गर्मी, 15 से 17 जून, 24 से 28 जून तक वायु, बादल, आंधी के साथ देश के कई हिस्सों में साधारण से भारी बारीश हो सकती है।

जुलाई-
2 से 5, 9 से 13 जुलाई, 20 से 30 जुलाई तक देश के पूर्वोत्तरी राज्यों में अतिवर्षा एवं पश्चिमी राज्यों में सामान्य बारिश होगी।

अगस्त-
2 से 13 अगस्त, 20 से 21 अगस्त पूरे भारत में भारी बारिश होगी, साथ कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति भी बनेगी।

सितंबर-
1 से 7 सितंबर, 12 से 18 एवं 26, 28 से 31 सितंबर तक अच्छी बारीश, बिजली, बाढ़ के कारण कई शहरों में क्षति की स्थिति बनेगी।

अक्टूबर-
5 से 7 अक्टूबर, 10 से 13 अक्टूबर, 19 से 30 अक्टूबर तक खण्डवृष्टि हो सकती है।

नवंबर-
2 से 4 नवंबर, 17 से 19 नवंबर एवं 20 से 30 नवंबर तक देश के कई हिस्सों में प्रकृति प्रकोप से जन हानि हो सकती है।

दिसंबर-
4 से 5 दिसंबर, 11 से 14, 24 से 26 एवं 29 से 31 दिसंबर तक देश के कई हिस्सों में खण्डवृष्टि, शीतलहर हो सकती है।

Jyoti

Advertising