गुरुधामों के दर्शनों के लिए 170 श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान रवाना
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:20 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुधामों के दर्शनों के लिए 170 श्रद्धालुओं का एक जत्था पाकिस्तान रवाना हुआ। इस दौरान कमेटी के सलाहकार जगदीप सिंह काहलों, परमजीत सिंह चंढोक और जत्थे का नेतृत्व कर रहे सदस्य रमिंदर सिंह स्वीटा भी मौजूद थे।
गरुद्वारा रकाबगंज साहिब से यह जत्था रवाना हुआ जो रात अमृतसर विश्राम करेगा तथा कल अन्य जत्थों के साथ वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश करेगा। अध्यक्ष हरमीत कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि जत्थे के सदस्य गुरुद्वारा ननकाना साहिब, पंजा साहिब व करतारपुर साहिब सहित सभी प्रमुख गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे। यह जत्था 10 दिनों के दौरे पर पाकिस्तान जा रहा है।
