Pradosh Vrat: साल 2024 के पहले प्रदोष व्रत पर रख रहे हैं उपवास, तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

Tuesday, Jan 09, 2024 - 06:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Pradosh Vrat 2024: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है। हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है। हर माह में दो प्रदोष व्रत आते हैं। प्रदोष व्रत शिव जी को समर्पित है। साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत 9 जनवरी मंगलवार के दिन रखा जाएगा। मंगलवार के दिन पड़ने के कारण इसे भौम प्रदोष भी कहा जा सकता है। इस दिन पूरे मन से शिव जी की आराधना करने से व्यक्ति की सारी इच्छाओं की पूर्ति होती है और उसके ऊपर शिव जी की कृपा बनी रहती है। जैसे इस दिन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए लोग बहुत सारे उपाय करते हैं, ठीक उसी तरह ही प्रदोष व्रत वाले दिन कुछ कार्यों को न करने की मनाही हैं, जिससे भगवान शिव नाराज हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत वाले दिन क्या करें और क्या न करें-

What to do on the day of Pradosh fast प्रदोष व्रत के दिन क्या करें
प्रदोष व्रत के दिन सुबह उठकर स्नान करें और शिव जी की पूजा और उपासना करें।
शिव जी की पूजा करते समय शिवलिंग पर गंगाजल के साथ बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि अर्पित करें।
इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा करने से मनोवांछित इच्छाएं पूरी होती हैं।
शिव जी की पूजा करते समय शिव चालीसा का पाठ अवश्य करें।
इस दिन व्यक्ति को अपना सारा समय भजन- कीर्तन में व्यतीत करना चाहिए।

What not to do on the day of Pradosh fast प्रदोष व्रत वाले दिन क्या न करें
प्रदोष व्रत वाले दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें। इस दिन खास तौर पर प्याज-लहसुन के सेवन से परहेज करना चाहिए।
इस दिन किसी का भी गलती से अपमान नहीं करना चाहिए।
प्रदोष व्रत वाले दिन किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार मन में नहीं लाने चाहिए।
जो लोग इस दिन शिव की उपासना करते हैं, उन्हें गलती से भी काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए।  
शिवलिंग की पूजा करते समय तुलसी दल, नारियल का जल और कुमकुम अर्पित नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से शिव जी नाराज हो जाते हैं और जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Niyati Bhandari

Advertising