Pongal: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लंदन में मनाया पोंगल, केले के पत्ते पर भोजन परोसा

Wednesday, Jan 18, 2023 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (अनस): ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कार्यालय के कर्मचारियों का लंदन में पोंगल मनाने का एक वीडियो इंटरनैट पर वायरल हो रहा है। फसल से जुड़े उत्सव पोंगल को 15 जनवरी को मनाया जाता है। 26 सैकेंड के क्लिप में ऋषि सुनक के कार्यालय के कर्मचारियों को लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में उनके द्वारा आयोजित पोंगल के अवसर पर परोसे जाने वाले भोजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। उन्हें धोती पहने पुरुषों द्वारा परोसा जा रहा है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

ऋषि सुनक ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं इस सप्ताह के अंत में थाई पोंगल मनाने वाले सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं भेजता हूं। मुझे पता है कि देशभर के परिवारों के लिए यह त्यौहार कितना मायने रखता है। मैं इस थाई पोंगल के लिए यहां और विश्व भर में सभी के स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि की कामना करता हूं।’’

तमिल समुदाय के लोग जहां भी रहते हैं, वे इस उत्सव का बेहद आनंद लेते हैं। इस दिन से शुभ तमिल माह ‘थाई’ की शुरुआत होती है। ‘थाई’ महीने को शुभ माना जाता है। इस माह में शादियां की जाती हैं और नए कारोबार शुरू किए जाते हैं।

Niyati Bhandari

Advertising