Pocket में न रखें ये चीजें, धन और बरकत का होता है नाश

Tuesday, Nov 15, 2016 - 03:09 PM (IST)

आमतौर पर लोग अपनी छोटी-मोटी जरूरत की चीजें जेब में डाल लेते हैं लेकिन कई बार ये चीजें व्यक्ति के तन, मन और धन पर अपना नकारात्मक प्रभाव डालती हैं जिससे बढ़ता है दुर्भाग्य और खत्म होती है बरकत। जेब में कुछ खास चीजें रखने से धनार्जन में वृद्धि होती है वहीं दूसरी ओर पर्स में कुछ अशुभ चीजें रखने से धनार्न क्षेत्र अत्यधिक कमजोर पड़ जाता है। जिसके कारण दैनिक लाभ में कमी आती है। ऐसी नैगेटिव एनर्जी से बचने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखें। 


* कुछ चीजें ऐसी होती हैं (विशेषकर कागजात) जिनकी इतनी अवश्यकता नहीं होती, फिर भी कपड़े बदलते समय दोबारा से उन चीजों को जेब में डाल लिया जाता है। ऐसा करने से नकारात्मकता बढ़ती है। 


* इसके अतिरिक्त अश्लील चित्र अथवा अन्य अश्लील सामग्री को कभी भी जेब अथवा पर्स में नहीं रखना चाहिए। दिल और दिमाग पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।


* फटा हुआ पर्स जेब में रखने से अलक्ष्मी आकर्षित होती हैं।


* पुराने रसीद, ब‌िल, लेन-देन का हिसाब आदि न रखें।

 

* रुपए मोड़ कर न रखें।

 

* खाने-पीने का सामान।

 

* दवाई न रखें। वास्तुशास्त्री मानते हैं की इससे नैगेटिव प्रभाव में बढ़ौतरी होती है, जिससे धन और बरकत ठहर नहीं पाते।


* जेब में चाकू, ब्लेड आदि रखना आर्थिक परेशानी का कारण बनता है।

* खोटे सिक्के   
 
* पूवजों के चित्र
 
* फटे हुए नोट
 
* कटी-फटी मुद्रा
 
* गण्डा ताविज

 

जेब में रखी ये चीजें देती हैं शुभ प्रभाव

* तांबे और चांदी की वस्तुएं

* मां लक्ष्मी का चित्र (बैठी हुई मुद्रा)

* पीपल का पत्ता

* अपने गुरुदेव का चित्र

* श्रीयंत्र

* चावल 

* गोमती चक्र

* समुद्री कौड़ी

* कमल गट्टे

* चांदी का सिक्का

 

Advertising