भोजन खाने से लेकर सोने तक बदलें दिशा, जेब में भरेगा पैसा

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu for eating food: दिशाओं का हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्व है। सही दिशा में चलने वाले जहाज, वाहन, अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। जबकि गलत दिशा में चलने वाले जहाज व वाहन समय का अपव्यय करने के साथ ही अपनी मंजिल भी खो बैठते हैं तथा अनावश्यक कष्ट एवं कठिनाइयां झेलते हैं। यह अलग बात है कि चतुर व्यक्ति परिस्थितियों को भांप कर दिशाओं का परिवर्तन करके अपना अभीष्ट प्राप्त कर लेते हैं और जीवन भर आनंदित रहते हैं।

PunjabKesari Vastu for eating food
मानव जीवन में अनेक कष्ट एवं कठिनाइयां केवल दिशाओं के गलत उपयोग के कारण ही आती हैं। मात्र दिशाओं में कुछ परिवर्तन करके जीवन में सुख, शांति, विकास, इच्छापूर्ति आदि को पाया जा सकता है।

भोजन के विषय में स्पष्ट शास्त्रीय निर्देश है कि किस कामना वाला व्यक्ति किस दिशा की ओर मुख करके भोजन करे? शास्त्र कहते हैं कि आयुष्य आरोग्य की कामना रखने वाले व्यक्ति पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन करें। अनुभव सिद्ध बात यह है कि रोगी व्यक्ति को अगर पूर्व दिशा की ओर मुख करके पथ्य-आहार दिए जाते हैं तो उसे तेजी से स्वास्थ्य लाभ होता है।

यश प्राप्ति की कामना रखने वाले व्यक्तियों को दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से मान-सम्मान की असाधारण वृद्धि होती है किंतु जिनके माता-पिता जीवित हों, उन्हें दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन नहीं करना चाहिए। इनके लिए पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर मुख करके भोजन करना स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है।

PunjabKesari Vastu for eating food
नैत्रदत्य कोण की तरफ मुंह करके भोजन करने से पाचन शक्ति कमजोर होती है तथा पेट की अनेक बीमारियां हो सकती हैं। 

आग्रेय कोण की तरफ मुंह करके भोजन करने से अनेक सैक्सगत बीमारियां हो सकती हैं तथा स्वप्नदोष, ल्यूकोरिया, प्रदर रोग आदि में भी वृद्धि हो सकती है।

वायव्य कोण में बैठकर भोजन करने से वायु विकार दोष उत्पन्न हो सकते हैं। 

भोजन हमेशा पालथी मारकर आसन पर बैठ कर ही करना चाहिए। कुर्सी पर बैठ कर टांग हिलाते हुए भोजन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। 

PunjabKesari Vastu for eating food
जिस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति चिंतनीय है तथा धन प्राप्ति की इच्छा हो तो उसे पश्चिम दिशा की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए। इस दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो सकती है परन्तु यह वृद्धि धीरे-धीरे ही होती है। उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से धन की हानि होती है। कारण स्पष्ट करते हुए ऋषि कहते हैं कि उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन करने वाला व्यक्ति ‘ऋण का’ भोजन करता है। दिन-प्रतिदिन ऋणी होता चला जाता है।

इस विषय पर अनेक व्यक्तियों से सम्पर्क करने पर पता चला कि अच्छे खासे समृद्धशाली व्यक्ति भी उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन करते-करते उत्तरोत्तर हानि को प्राप्त करते गए। इतना ही नहीं, उनका स्वास्थ्य भी धीरे-धीरे क्षीण होने लगा। हर माह 400-500 रुपए की औषधि खाने के बाद ही वे अपना कार्य कर पाते थे। सुझाव देने पर जब वे पश्चिम दिशा की ओर मुख करके भोजन करने लगे तो आर्थिक समृद्धि का जो दौर प्रारंभ हुआ तो शीघ्र वे पूर्वावस्था में आ गए।

PunjabKesari Vastu for eating food
भोजन की तरह ही शयन की दिशा का भी प्रभाव स्वास्थ्य, आर्थिक एवं मानसिकता पर पड़ता है। शयन करते समय शयनकर्ता का सिर पूर्व की ओर होने से अच्छी नींद आती है। मस्तिष्क तरोताजा एवं शरीर स्वास्थ रहता है। धार्मिक, आस्थावान एवं आध्यात्मिक लाभ की कामना वाले व्यक्तियों को हमेशा पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोना चाहिए।

दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोने से भी अच्छी नींद आती है तथा आय में वृद्धि होती है। पश्चिम दिशा की ओर सिर करके शयन करने से आयु का क्षय होता है एवं तनाव उत्पन्न होता है। अपने घर में शयन करते समय पूर्व दिशा की ओर सिर करके ही सोना चाहिए। उत्तर दिशा की ओर सिर करके शयन करने से आयु का क्षय होता है एवं तनाव उत्पन्न होता है। पश्चिम दिशा की ओर मुख करके सोने से चिंताएं भी उत्पन्न होती हैं।

PunjabKesari Vastu for eating food
ससुराल में दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके शयन करना चाहिए। यात्रा में पश्चिम दिशा की ओर सिर करके शयन करना उत्तम माना जाता है। यात्रा में उत्तर दिशा की ओर मुंह करके सोने से हानि हो सकती है। घर में पूर्व-उत्तर कोण (ईशान कोण) में उपासना गृह बनाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उपासना करने से शीघ्र ही ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। दोपहर तक पूर्व दिशा की ओर तथा दोपहर के बाद पश्चिम दिशा ओर मुख करके पेशाब करने से शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक हानि उठानी पड़ सकती है।

PunjabKesari Vastu for eating food


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News