Best remedy for Budh Graha: ग्रहों के राजकुमार को करें प्रसन्न और बन जाएं Super intelligent

Wednesday, Jun 21, 2023 - 09:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Please the prince of planets and become super intelligent: माना गया है कि बुध ग्रहों का राजकुमार है। वहीं ज्योतिष में कहा जाता है कि कुंडली में बुध सही तो सब शुद्ध, यानी बुध के मजबूत होने पर सब कुछ अच्छा रहता है, लेकिन अगर बुध कमजोर हो तो व्यक्ति की निर्णय क्षमता कमजोर हो जाती है और कई बार वह गलत फैसले ले लेता है। इससे देखते ही देखते सब बर्बाद हो जाता है। बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य और सुगंध का कारक बुध को माना जाता है। ऐसे में आईए जानें बुध को मजबूत करने के आसान तरीके।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

बुध दोष से पीड़ित व्यक्ति को सोने के आभूषण शरीर पर धारण करने चाहिएं। साथ ही घर की पूर्व दिशा में लाल रंग का झंडा लगाना चाहिए। इससे बुध के दुष्प्रभाव कम होते हैं।

कहा जाता है कि सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा में पन्ना पहनने से बुध के प्रभाव दूर होते हैं। आप किसी ज्योतिषी की सलाह लेकर इसे धारण कर सकते हैं।

बुधवार के दिन गाय को घास खिलाएं। अगर संभव हो तो साल या महीने के किसी एक बुधवार को अपने वजन के बराबर घास या चारा खरीदें और इसे किसी गौशाला में दान कर दें। इसके अलावा बुधवार के दिन गणपति को सिंदूर जरूर चढ़ाएं।

शास्त्रों में बुध को हल्के स्वभाव वाला, सुवक्ता और हरे वर्ण वाला दिखाया गया है। इसलिए बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का प्रयोग करना चाहिए। यदि बुध कमजोर है तो हमेशा हरे रंग का रुमाल अपने पास रखें। हरी मूंग किसी जरूरतमंद को दान करें।

बुधवार के स्वामी भगवान गणेश माने जाते हैं। भगवान गणेश बुद्धि के दाता हैं और शुभकर्ता हैं। गणपति को हरे रंग की दूब बहुत पसंद है। यदि आपके जीवन में कुछ भी शुभ नहीं हो पा रहा है तो बुधवार के दिन गणेश जी को हरी दूब या दूर्वा जरूर चढ़ाएं।

इससे आपका बुध प्रबल होगा और खुशियां दरवाजे पर आने लगेंगी। हर बुधवार को 21 दूर्वा चढ़ाने से परिणाम अच्छे मिलते हैं।

बुध दोष से पीड़ित व्यक्ति को मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए और हर रोज ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप 5, 7, 11, 21 या 108 करना चाहिए।

 

Niyati Bhandari

Advertising