इस सप्ताह भी ग्रहों की चाल में नहीं होगा कोई हेर-फेर, Market के हाल सामान्य

Sunday, Aug 23, 2020 - 01:20 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (26 अगस्त से 1 सितम्बर तक) के शुरूआती हिस्से में सितारों की स्थिति में कोई अदला-बदली नहीं होनी, इसलिए ग्रह योग ज्यों का त्यों ही स्थिर रहता है किन्तु आखिरी हिस्से में दो सितारों-शुक्र तथा बुध की स्थिति में बदलाव होता है। शुक्र राशि बदल कर मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि पर प्रवेश करता है जबकि बुध पश्चिम में उदय होता है। शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण ग्रह योग में चेंज जरूर आती है, इसलिए समझना चाहिए कि आखिरी हिस्सा जोरदार उठापटक वाला हो सकता है, मार्कीट पर नजर रखनी जरूरी होगी।

यूं तो शुरू सप्ताह से मार्कीट चुपचाप अपने पिछले रुख पर ही चलनी शुरू हो जाएगी तो भी आखिरी हिस्से में बाजार रुख में चेंज हो सकती है इसलिए बाजार के साथ ‘इन टच’ रहना सही रहेगा। इस सप्ताह में 31 अगस्त तथा 1 सितम्बर खास दिन होंगे।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में शुरू सप्ताह से तेजी  चल पड़ेगी। बीच में 31 अगस्त दोपहर एक बजे के बाद उठापटक होगी तथा 1 सितम्बर को रेट एक तरफ चल सकते हैं किन्तु इसी दिन शाम साढ़े छह बजे के बाद एक तरफा झटका आएगा। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यारन इत्यादि में तेजी रुख की पैठ रहेगी किन्तु 1 सितम्बर को रेट गिर सकते हैं। शेयर मार्कीट में उठापटक के बीच आम तौर पर तेजी रुख बना रहेगा, फिर 1 सितम्बर बाजार एक तरफ जोर के साथ चलेगा।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में शुरू सप्ताह से जो रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख आगे चलता जाएगा-बीच में 31 अगस्त दोपहर एक बजे के बाद हलचल की आशा। फिर 1 सितम्बर रेटों में नर्मी तथा शाम साढ़े छह बजे के बाद एक तरफा झटका आ सकता है। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में शुरू सप्ताह से चल रहे रुख में किसी बदलाव की कोई आशा नहीं है, वैसे 31 अगस्त, 1 सितम्बर खास दिन।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में तेजी रुख बना रहने की आशा-बीच में 1 सितम्बर को रेट एक तरफ जोर के साथ चल सकते हैं। हाजिर मार्कीट में माल की मांग तथा ग्राहकी का प्रैशर निरंतर बना रहेगा किन्तु 1 सितम्बर को बिकवाल भी बाजार में नजर आएगा।

 

Jyoti

Advertising