शुक्र व बृहस्पति होंगे वक्री, Market में तेज़ी से होगी उठा-पटक

Sunday, May 10, 2020 - 11:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्च सप्ताह (13 मई से19 मई तक) के दौरान चार ग्रहों- शुक्र, सूर्य, बृहस्पति तथा बुध की पोजीशन में बदलाव होता है। शुक्र बृहस्पति दोनों वक्री होते हैं, बुध पश्चिम में उदय होता है जबकि सूर्य राशि बदल कर वृष राशि पर प्रवेश करता है। इस तरह आलोच्च सप्ताह के दौरान बाजार में जहां जोरदार उठा-पटक हो सकती है, वहां एक रुख भी प्रभावी रह सकता है इसलिए लिमिट में काम करने वाले रिस्क के भय से सुरक्षित रहेंगे।

यूं तो आलोच्च सप्ताह में जनरल तौर पर तेजी रुख प्रभावी रह सकता है, तो भी नोट करें कि इस तेजी रुख की निर्भरता 14 मई शाम सवा पांच बजे के बाद तेजी का झटका आने परही होगी। इस सप्ताह में 13, 14, 15, 18 मई खास दिन- वैसे इन सभी दिनों में एक तरफे झटके आने की आशा होगी। तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 14 मई शाम सवा पांच बजे के बाद तेजी बनने की सूरत में आगे तेजी चल सकती है- वैसे 13, 15, 18 मई एक तरफा झटके आएंगे। 14 मई रात आठ बज के करीब बाजार परनजर रखें । काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े, यार्न इत्यादि में जनरल तौर पर मजबूती असर- वैसे 13, 15, 18 मई जोरदार उठापटक वाले दिन। 

शेयर मार्केट में 13 मई दोपहर 12 बजे के करीब 14 मई शाम सवा पांच बजे के बाद 15 तथा 18 मई को बाजार झटका के साथ एक तरफ चल सकता है। सोना, चांदी, हीरे, जवाहारात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं, कापर इत्यादि में 13 मई दोपहर 12 बजे के बाद रेट जम्प कर सकते हैं। 14 मई में रात 8 बजे के उपरांत तथा 1 8 मई बाजार पर नजर रखनी ज़रूरी।गुड़, खंड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि गेहूं, ज्वारा, मटर, मक्की, चने, जौ,बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि में 13,14, 15, 18 मई बाजार में मंदा या तेजी के जोरदार झटके आ सकते हैं। हाजिर मार्कीट में लवाल की मौजूदगी तथा धमक बनी रहने से रेटों में मजबूती का रुझान रहेगा। वैसे 13,15 मई तेजी वाले दिन जबकि18 मई को रेट खड़े रहेंगे या टूट सकते हैं।

Jyoti

Advertising