मंगल का परिवर्तन, ग्रहों की चाल में नहीं होगी हेर-फेर

Sunday, Dec 20, 2020 - 04:41 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (23 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक) के दौरान सिर्फ एक ग्रह मंगल अपना राशि परिवर्तन करता है। यानि कि मंगल मीन राशि पर से निकल कर मेष राशि पर प्रवेश करता है जबकि अन्य सभी ग्रह ज्यों के त्यों ही अपने-अपने स्थान पर टिके रहते हैं। इसके अतिरिक्त शुक्र, बुध, सूर्य नक्षत्र पर तथा बृहस्पति एवं शनि नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति चेंज करते हैं। इस तरह समस्त ग्रहों तथा चल रहे ग्रह योगों को देखने से मालूम देता है कि बेशक बाजार में उठापटक तो होती रहेगी तो भी किसी रुख परिवर्तन की कोई ज्यादा आशा नहीं है।

ख्याल है कि बाजार में आम तौर पर तेजी रुख बना रहेगा किन्तु ध्यान देने वाला नुक्ता यह है कि यदि 24 दिसम्बर को बाजार अपना रुख पलट ले, यानि कि तेजी के स्थान पर मंदा शुरू हो जाए तो फिर आगे कुछ दिन तेजी का काम न करना चाहिए।  इस सप्ताह में 23, 24,25, 28, 29 दिसम्बर उठापटक वाले दिन होंगे। वैसे 24 दिसम्बर के रुख पर नजर रखनी जरूरी होगी।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 24 तारीख के रुख को देखकर आगे काम करें। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यारन इत्यादि में उठापटक के बावजूद आम रुझान मज़बूती का बना रहेगा। शेयर मार्कीट में 23 दिसम्बर घटा-बढ़ी तथा मजबूती, 24 तारीख को जोरदार उठापटक, 25 तथा 29 दिसम्बर को भी मजबूती का रिएक्शन आने की आशा।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में 24 दिसम्बर को तेजी बनने की सूरत में आगे तेजी का काम करें। वैसे 23, 24, 25, 29 दिसम्बर घटा-बढ़ी वाल दिन।गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में आम रुझान मजबूती वाला। वैसे 23, 24 दिसम्बर खास दिन समझें।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों व दालों इत्यादि में 23, 24 दिसम्बर दोनों दिन एकतरफा झटका आने की आशा। हाजिर मार्कीट में ग्राहकी भी रहेगी तथा माल की मांग भी बनी रहेगी। इसलिए बिकवालों को काम करने से बचना चाहिए।

Jyoti

Advertising