इस सप्ताह Market में हो सकती है थोड़ी बहुत हलचल

Monday, Sep 14, 2020 - 11:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (16 से 22 सितम्बर तक) के दौरान सिर्फ सूर्य तथा बुध ही अपनी राशि परिवर्तन करते हैं जबकि अन्य समस्त ग्रह अपने-अपने स्थान पर टिके रहते हैं। सूर्य सप्ताह के प्रारंभिक हिस्से में तथा बुध आखिरी हिस्से में राशि बदलता है। सूर्य सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि पर तथा बुध कन्या को छोड़कर तुला राशि पर प्रवेश करता है। सप्ताह के मध्य में बृहस्पति भी नक्षत्र पर अपना चरण बदलता है। इस तरह सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण बने ग्रह योग तथा मार्कीट से जुड़े अन्य मुद्दों का जायजा लेने से मालूम देता है कि यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसमें एक नए रुख की शुरूआत हो सकती है।

यूं तो इस सप्ताह में तेजी रुख के बन जाने की आशा है तो भी नोट करें कि इस तेजी रुख की निर्भरता 16 सितम्बर शाम सात बजे के बाद या फिर 17 सितम्बर को तेजी का झटका आने पर ही होगी-बीच में 17 सितम्बर शाम साढ़े चार बजे के बाद तथा 21 सितम्बर को जोरदार उठापटक की आशा है। 22 सितम्बर शाम साढ़े चार-पौने पांच बजे के करीब बाजार टूट सकता है।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति में निकट भविष्य में जोरदार उठापटक होने की आशा है, इसलिए व्यापारियों को किसी गलत सौदा में न फंसना चाहिए। आलोच्य सप्ताह में 16 सितम्बर शाम सात बजे के बाद यदि तेजी का झटका आ गया तो फिर सप्ताहांत तक तेजी समझें-बीच में 17, 21 तारीख हलचल वाली, फिर 22 सितम्बर शाम पौने पांच बजे के करीब रेटों में गिरावट हो सकती है। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यारन इत्यादि में 16 सितम्बर सायं सात बजे वाला रुख आगे चलेगा। 22 सितम्बर शाम पौने पांच बजे के करीब रेट एक तरफ चलेंगे। शेयर मार्कीट में 17 तथा 22 तारीख (बाजार बंद होने के करीब) को एक तरफा झटका आ सकता है।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 16 सितम्बर शाम सात बजे के बाद जो रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख आगे चलता जाएगा-वैसे 16 सितम्बर शाम 7 बजे के बाद रेटों में उछाल तथा 22 तारीख को शाम पौने पांच बजे के करीब गिरावट होने की आशा। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 17, 21, 22 तारीखें खास होंगी। 

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में 17 तारीख से तेजी रुख शुरू हो जाने की आशा। हाजिर मार्कीट में आलोच्य सप्ताह में लवाल की बढ़त-चढ़त बनी रहने की आशा, इसलिए बिकवालों का काम न फंसना चाहिए।
 

Jyoti

Advertising