इस हफ्ते सितारों में नहीं होगा फेरबदल, व्यापार की स्थिति भी सामान्य

Sunday, Mar 08, 2020 - 12:17 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (11 से 17 मार्च तक) के पूर्वाद्र्ध में कोई सितारा अपनी राशि और स्थिति नहीं बदलता, किन्तु उत्तराद्र्ध में सूर्य अपना राशि परिवर्तन करता है। यानि कि सूर्य कुम्भ राशि से निकल कर मीन राशि पर प्रवेश करता है। इसके अतिरिक्त शुक्र, सूर्य, मंगल, बुध नक्षत्र पर अपनी पोजीशन बदलते हैं। यूरेनस नक्षत्र के चरण पर अपनी पोजीशन बदलता है। सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण टूटते-बनते ग्रह योग तथा आकाश मंडल के साथ जुड़े अन्य पहलुओं को स्टडी करने से मालूम देता है। सप्ताह के दौरान जहां बाजार में उठा-पटक होती रहेगी, वहां उत्तराद्र्ध में रुख परिवर्तन भी हो सकता है, इसलिए बहुत अटैन्टिव रह कर काम करना ठीक रहेगा।

शुरू सप्ताह से आमतौर पर बाजार पिछले रुख के अनुसार चल सकता है मगर 15 मार्च के उपरांत बाजार रुख को देख कर काम करना सही रहेगा। इस सप्ताह में 11, 12, 16, 17 मार्च घटा-बढ़ी सम्भावित है। वैसे 16 मार्च को अधिकांश बाजारों में एकतरफा झटका आने की आशा।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी,  तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 11, 12, 13 मार्च पिछले सप्ताह वाला रुख बना रहेगा। 16 मार्च वाला रुख 17 मार्च को बना रहेगा। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 16 मार्च को मंदी का झटका आने की सूरत में 17 तारीख को मंदा आएगा। शेयर मार्कीट में 16 तारीख के लिए किसी अच्छे मौका पर लगा एकतरफा लाभ दे जाएगा।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं तथा अन्य मैटल्स में उठा-पटक के बीच शायद 11, 12, 13 मार्च को 2 मार्च को बनी टोन ही जारी रहेगी। 14, 15 बाजार की छुट्ïटी, फिर 16 मार्च को तेजी बनने पर 17 मार्च तेजी किन्तु 16 मार्च को मंदी रहने पर 17 मार्च को मंदी बनी रहेगी। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 11, 12, 17 मार्च उठा-पटक, किन्तु 16 मार्च को एकतरफा झटका आ सकता है।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में 16, 17, मार्च को तेजी तो आ सकती है, किन्तु शायद तेजी टिक न सकेगी। हाजिर मार्कीट में लवाल में कुछ जोश तथा उत्साह तो रहेगा, किन्तु लवाल तथा बिकवाल दोनों ही काम करने से बचना पसंद करेंगे।

Jyoti

Advertising