राहू-केतु-शुक्र बदलेंगे अपना घर, गलत सौदे में फंस सकते हैं व्यापारी

Sunday, Sep 20, 2020 - 11:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (23 से 29 सितम्बर तक) के दौरान तीन सितारे-राहू, केतु, शुक्र राशि बदलते हैं जबकि शनि मार्गी होता है। राहू मिथुन राशि से पीछे हट कर वृष राशि पर, केतु धनु राशि से पीछे हटकर वृश्चिक राशि पर तथा शुक्र कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि पर प्रवेश करता है। इनके अतिरिक्त सूर्य-बुध नक्षत्र पर अपनी स्थिति भी बदलते हैं। इस तरह इन सितारों के राशि परिवर्तन, टूटते-बनते ग्रह योग का अध्ययन करने से मालूम देता है कि यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसमें एक लाइन की शुरूआत हो सकती है इसलिए व्यापारियों को किसी गलत सौदा में फंसने से बचना चाहिए।

यूं तो इस सप्ताह में मंदा का प्रभाव बना रहने की आशा है, तो भी नोट करें कि इस मंदा रुख की निर्भरता 23 सितम्बर दोपहर साढ़े बारह-पौने एक बजे के बाद मंदा का झटका आने पर होगी। इस सप्ताह में 23, 28, 29 सितम्बर खास दिन-वैसे 23 तथा 29 तारीख के लिए किसी अच्छे समय पर लगे एक तरफे फायदा दे सकते हैं। तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 23 सितम्बर दोपहर पौने एक बजे के बाद मंदी का झटका आने पर आगे मंदा का काम करें। 28 सितम्बर उठापटक होने की आशा। 

29 सितम्बर झटका के साथ रेट एक तरफ चल सकते हैं। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यारन इत्यादि में मंदा असर बना रहेगा। 29 सितम्बर बाजार रुख पर नजर रखें। शेयर मार्कीट 23 तथा 29 तारीख को झटका के साथ एक तरफ चलेगी-वैसे 23 सितम्बर को रेट टूट सकते हैं।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं, कापर इत्यादि में 23 सितम्बर दोपहर पौने एक बजे के करीब बने रुख को देखकर आगे काम का प्रोग्राम बनाएं-वैसे 29 सितम्बर को एक तरफा झटका आने की आशा। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 23 सितम्बर दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद मंदा बनने की सूरत में आगे मंदा चलेगा। बीच में 28 सितम्बर उठापटक तथा 29 सितम्बर जोरदार ‘अप एंड डाऊन’ होगा।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में मंदी का प्रभाव देखने को मिल सकता है। 29 सितम्बर एक तरफा झटका आने की आशा। हाजिर मार्कीट में न तो माल की मांग दिखेगी और न ही खरीदार नजर आएगा, किन्तु बिकवाली का प्रभाव बना रहने की आशा है।

 

Jyoti

Advertising