Pitru Paksha 2024: पितरों को प्रसन्न करने के लिए घर में ऐसे करें श्राद्ध, पारिवारिक कलह से मिलेगी मुक्ति

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 04:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Pitru Paksha 2024: सनातन धर्म में पितरों का श्राद्ध करना अति आवश्यक कर्तव्य माना जाता है। ये श्राद्ध हिंदू धर्म की एक प्राचीन परंपरा है। यह माना जाता है कि श्राद्ध से ही पितृ संतुष्ट होकर परिवार को सुख, स्वास्थ्य व वंश वृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। पितृपक्ष के दौरान लोग अपने पूर्वजों को खुश करने के लिए श्राद्ध, तर्पण एवं विधि-विधान से पिंडदान करते है, जबकि पूर्वजों का श्राद्ध न करने से व्यक्ति को पितृ दोष का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ही कई लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए किसी धार्मिक स्थान पर जाकर श्राद्ध करते हैं। धन की कमी या अन्य परिस्थिति में कई लोग अगर किसी तीर्थ स्थान पर नहीं जा पाते हैं, तो वह घर पर ही श्राद्ध कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे घर पर ही पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है।

PunjabKesari Pitru Paksha
घर पर ऐसे करें श्राद्ध
घर में पितरों का श्राद्ध करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
इसके बाद सबसे पहले सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें।

PunjabKesari Pitru Paksha
फिर पितरों की पसंद का भोग बनाकर पांच जीवों के लिए अलग से निकाल कर रख दें।
अब पितरों की तस्वीर के सामने धूप-दीप जलाकर उनकी पूजा करें।  

PunjabKesari Pitru Paksha
पितरों का ध्यान करते हुए उन्हें गाय का दूध, घी, खीर, चावल, मूंग दाल, उड़द, सफेद फूल अर्पित करें।
इसके बाद अपनी श्रद्धा अनुसार दान करें और ब्राह्मणों को भोजन करवाएं।

PunjabKesari Pitru Paksha

ब्राह्मणों को भोजन करवाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
अंत में पूजा खत्म होने पर पांच जीवों के लिए अलग से निकाले हुए भोजन को इन जीवों को खिला दें।
ऐसा करने से पितर प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

PunjabKesari Pitru Paksha


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News