इस दिन संबंध बनाने वाले 7 जन्मों तक भोगते हैं कष्ट और कभी नहीं बनते धनवान

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Physical relations in Hinduism: भारत में पिछले कई दशकों से शादी का मोनोगैमी सिस्टम चल रहा है अर्थात एक पति या पत्नी के साथ पूरा जीवन बिताना। वक्त के साथ लोगों ने इस रिवाज का महत्व जाना और बिना किसी लिखित आदेश के यह सिस्टम हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण नियम बन गया। सनातन धर्म के शास्त्रों में जीवन जीने से संबंधित बहुत से नियम निर्धारित किए गए हैं। जिनका पालन करने से वह सुख-समृद्धी भोग सकते हैं। आधुनिकता की आंधी दौड़ में अंधा हुआ व्यक्ति यदि इन परंपराओं के अनुरूप जीवन नहीं जीता तो उसे न केवल इस जन्म में बल्कि अगले जन्मों में भी संताप सहना पड़ता है। वैवाहिक जीवन में प्यार के साथ-साथ शारीरिक संबंधों की जरूरत मर्द और औरत दोनों को ही होती है लेकिन शास्त्रों के अनुसार रखें कुछ बातों का ध्यान-

PunjabKesari Physical relationship 
ब्रह्मवैवर्त पुराण के श्रीकृष्‍णखंड में वर्णित है कि दिन के किसी भी पहर में विशेषकर सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त महिला-पुरुष को संबंध नहीं बनाने चाहिए अन्यथा आने वाले सात जन्मों तक व्यक्ति रोगी और दरिद्र होता है।

PunjabKesari Physical relationship 
महाभारत के अनुशासन पर्व अनुसार अमावस्या पर संबंध बनाने से नीच योनी में जन्म मिलता है जैसे कीट, पशु, कीड़े आदि और साथ ही नर्क की यातना भी सहनी पड़ती है।

PunjabKesari Physical relationship 
इसके अतिरिक्त पूर्णिमा, चतुर्दशी, अष्टमी, ग्रहण, जन्माष्टमी, रामनवमी, होली, शिवरात्रि, नवरात्रि, अपने जन्मदिन और माता-पिता की मृत्यु तिथि पर महिला-पुरुष का मिलना वर्जित है।

PunjabKesari Physical relationship 
महर्षि व्यास के अनुसार पराई स्त्री से संबंध बनाने वाला व्यक्ति भयानक नर्क में जाता है। फिर उसे पहले भेड़िया फिर कुत्ता, सियार, गिद्ध, सांप, कौआ और अंत में बगुले का जन्म मिलता है। उसके पश्चात उसे मनुष्य जन्म की प्राप्ति होती है।  

PunjabKesari Physical relationship


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News