Phulera Dooj 2019: रोमांटिक लाइफ के लिए आज का दिन है खास

Friday, Mar 08, 2019 - 01:00 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

फाल्गुन महीने में आने वाले फुलेरा दूज को फूलों का त्योहार भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन विभिन्न प्रकार के ख़ूबसूरत और रंग-बिरंगे फूलों का आगाज़ होता है। इन्हीं सुंदर फूलों से राधे-कृष्ण को सजाया जाता है। ब्रज नगरी में तो फुलेरा दूज से ही होली के रंगों की शुरुआत हो जाती है। कहते हैं यही वह पावन दिन है जब गोकुल के कन्हैया होली की तैयारियां करने लगते थे।

ऐसी औरत खोल देती है किस्मत के दरवाजे

फुलैरा दूज की महत्ता
मैरिड लाइफ और लव अफेयर्स में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए ये दिन अहम है।

जिन लोगों की कुंडली में प्रेम की कमी हो या अपना प्यार पाने में अड़चनों का सामना करना पड़ रहा हो उनके लिए ये दिन खास महत्व रखता है। उन्हें प्रेम की मूर्त श्रीराधाकृष्ण की पूजा करने का विशेष फल मिलता है। इनकी लाइफ में प्रेम और खुशियां सदा अपना बसेरा बनाकर रहते हैं।

कृष्ण भक्तों के लिए ये दिन बहुत खास होता है क्योंकि इस दिन वो फूलों संग होली खेलते हैं और भजन-कीर्तन के माध्यम से अपना प्रेम कान्हा पर बरसाते हैं। बदले में कान्हा उन्हें अपने प्रेम में रंग देते हैं।   

ज्योतिष विद्वान कहते हैं, अपने प्रेम को पाने के लिए इस दिन ये खास उपाय किए जा सकते हैं। ये उपाय लव पार्टनर और लाइफ पार्टनर दोनों के लिए किए जा सकते हैं-
जिस बैड पर आप सोते हैं उसके चारों पावों पर गुलाबी धागे बांध दें।

पलंग के नीचे साफ-सफाई रखें, गंदगी इकट्ठा न करें। खासतौर पर बैड के बाक्स में कबाड़ जमा न करें।

सोने के लिए बहुत सारे पिलो को यूज न करें।

लव पार्टनर अथवा लाइफ पार्टनर एक साथ श्रीराधाकृष्ण के मंदिर में जाएं और उन्हें गुलाब के फूल अथवा माला भेंट करें।

कैसे पराई महिला को करें वश में !

Niyati Bhandari

Advertising