Phulera Dooj: प्यार के राही बनना है तो फुलेरा दूज पर करें ये उपाय, लव लाइफ की हर मुश्किल होगी आसान

Tuesday, Mar 12, 2024 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Phulera Dooj 2024 Upay : 12 मार्च 2024 को फुलेरा दूज का पर्व है। इस रोज श्रीराधाकृष्ण की पूजा कि जाती है। विवाह में आ रही है अड़चने दूर करनी हो या मनभावन साथी से शादी। फुलेरा दूज का दिन बहुत ही शुभ है। जिन लोगों के रिश्ते की बात तो चलती है लेकिन मौके पर न हो जाती है, घरवालों को साथी न पसंद होता है, विवाह में देरी होना। वैवाहिक जीवन में आए दिन कलह-कलेश रहता है, दिल में दबे प्यार को जाहिर न कर रहे हों, कुंडली में नवग्रह से संबंधित बाधाएं डबल होने से रोक रही हो आदि। फुलेरा दूज के दिन कुछ चमत्कारी उपाय करने से लव लाइफ में आ रही हर परेशानी को दूर किया जा सकता है।

Phulera Dooj : फुलेरा दूज के दिन न करें यह 3 काम, नहीं तो रिश्तों में आ सकती हैं दूरियां

आज का पंचांग- 12 मार्च, 2024

आज का राशिफल 12 मार्च, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Meen Sankranti: कब मनाई जाएगी मीन संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Tarot Card Rashifal (12th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 12 मार्च - महबूब चाहत की राहों में मिलकर पूरे हुए सारे अरमान दिल के

Phulera Dooj: प्यार के राही बनना है तो फुलेरा दूज पर करें ये उपाय, लव लाइफ की हर मुश्किल होगी आसान

Budh Uday: बुध ग्रह उदय होते ही दिखाएंगे जलवा, 15 मार्च से बजेगा डंका


 भोजपत्र पर पीले चंदन से अपने प्यार का नाम लिखकर, मां रुकमणी और श्रीकृष्ण के चरणों में रख दें। साथ में मोर पंख और मीठे पान का बीड़ा रखकर प्रेम में सफलता की प्रार्थना करें।

श्रीराधाकृष्ण के सामने अपने साथी का नाम लेते हुए इस मंत्र का जाप करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें की मंत्र का जाप एकांत में पूरी एकाग्रता के साथ करें। कोई भी व्यक्ति आपको जाप करते हुए न तो देखे और न ही विध्न पैदा करें। इस मंत्र के प्रभाव से विवाह बंधन में आ रही बाधाएं शांत होगी। लव मैरिज करने की इच्छा पूरी होगी।


मंत्र- ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा

वैवाहिक जीवन अथवा लव मैरिज में बाधाएं आ रही हैं तो गेंदे के फूलों की एक ही माला युगल सरकार को पहनाएं। ध्यान रखें, माला में खिंचाव न पैदा हो। अलग-अलग माला नहीं पहनानी बल्कि एक ही माला दोनों पर सुसज्जित करें।

Niyati Bhandari

Advertising