Personality Traits Of October Born: खुशकिस्मती की सौगात हैं अक्टूबर में जन्मे बच्चे, जानिए क्यों होते हैं ये इतने Special !
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Personality Traits Of October Born: अक्टूबर एक ऐसा महीना है जो न सिर्फ मौसम के लिहाज़ से सुहाना होता है, बल्कि इस महीने में जन्म लेने वाले लोग भी अपनी खासियतों के कारण सबका दिल जीत लेते हैं। कहते हैं कि अक्टूबर में जन्म लेने वाले बच्चे अपने साथ खुशकिस्मती, संतुलन और शांति का संदेश लेकर आते हैं। इनकी पर्सनैलिटी इतनी आकर्षक होती है कि ये न केवल अपने माता-पिता बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी लकी साबित होते हैं। तो आइए जानते हैं कि अक्टूबर में जन्मे बच्चों की वो कौन-सी खास बातें हैं जो इन्हें सबसे अलग और स्पेशल बनाती हैं:
स्वभाव से शांत और संतुलित
अक्टूबर में जन्मे बच्चे आमतौर पर बेहद शांत और बैलेंस्ड होते हैं। ये ना तो ज्यादा जल्दबाज़ होते हैं और न ही अतिउत्साही। किसी भी परिस्थिति में संयम बनाए रखना इनकी सबसे बड़ी ताकत होती है। यही वजह है कि इनसे जुड़ा हर रिश्ता मजबूत और स्थिर होता है।
कम्युनिकेशन में माहिर
अक्टूबर बॉर्न लोग अपनी बातों से किसी का भी दिल जीतने की क्षमता रखते हैं। ये बहुत अच्छे श्रोता भी होते हैं और सामने वाले की बात को ध्यान से सुनते हैं। इन्हें समाज में घुलना-मिलना और नए लोगों से जुड़ना बेहद पसंद होता है।
रिश्तों को निभाने में नंबर वन
चाहे दोस्ती हो या परिवार, अक्टूबर में जन्मे लोग अपने रिश्तों को बहुत अहमियत देते हैं। ये वफादार होते हैं और अपने प्रियजनों के लिए हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं। दोस्त इन पर आंख बंद कर भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि ये हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ निभाने वाले होते हैं।
खुशियां बांटने वाले
इनका सबसे प्यारा गुण यह है कि ये अपने आस-पास पॉजिटिव वाइब्स फैलाते हैं। इनकी उपस्थिति ही माहौल को खुशनुमा बना देती है। यही वजह है कि माता-पिता और दोस्त अक्सर इन्हें अपने लिए लकी चार्म मानते हैं।