Paush Putrada Ekadashi Vrat 2020: इस दिन होती है भगवान श्री कृष्ण के बालरूप की पूजा

Sunday, Jan 05, 2020 - 03:50 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के व्रत का पालन किया जाएगा, जोकि इस साल कल यानि 06 जनवरी को ये खास व्रत पड़ रहा है। बता दें कि हर साल पुत्रदा एकादशी के दो व्रत आते हैं, एक पौष माह में और दूसरा श्रावण महीने में और साथ ही हर महीने में दो एकादशियां आती है और हर इंसान को दोनों पक्षों की एकादशी का पालन करना चाहिए। आज हम बात करेंगें पौष पुत्रदा एकदाशी के बारे में, इस दिन बहुत से लोग पुत्र प्राप्ति की कामना से भी करते हैं। किंतु श्रेष्ठ वैष्णव केवल भगवान को प्रसन्न करने के लिए हर एकादशी का पालन करते हैं। 

महत्व
वैसे तो हर माह में आने वाली एकादशी महत्वपूर्ण होती है, लेकिन पौष पुत्रदा एकादशी पुत्र प्राप्ति की कामना के लिए की जाती है। कहते हैं कि इस दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा होती है। आज के समय में हर एक दम्पति चाहता है कि उसके पुत्र हो और इसी कामना से वे पुत्रदा एकादशी व्रत रख सकते हैं। पौष पुत्रदा एकादशी की विधि-विधान से पूजा करने से संतान-सुख की प्राप्ति होती है, साथ ही संतान का भाग्य एवं कर्म भी श्रेष्ठ होता है। निसंतान दंपत्तियों को इस दिन व्रत एवं पूजा अवश्य करनी चाहिए। भगवान के बाल रूप की पूरी विधि के साथ पूजा करनी चाहिए और साथ ही लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग जरूर लगाना चाहिए। 

व्रत मुहूर्त-
एकादशी तिथि प्रारम्भ -
जनवरी 06, 2020 को 03:06 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त - जनवरी 07, 2020 को 04:02 ए एम बजे 

Lata

Advertising