Pashupatinath temple: नेपाल के विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह से 10 किलो सोना गायब

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 08:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

काठमांडू (ए.एन.आई.): नव स्थापित आभूषण के निर्माण में अनियमितताओं के बढ़ते दावों के बीच नेपाल के शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के भीतर ‘जलहरी’ में गायब सोने की जांच शुरू कर दी है।   

जलहरी वह नींव है जिस पर शिवलिंग स्थापित किया जाता है। यह काठमांडू के सबसे पुराने हिंदू मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर के आंतरिक गर्भगृह में है। जलहरी से 10 किलोग्राम सोना गायब होने की रिपोर्ट की जांच करने के लिए सरकार द्वारा ‘अधिकार का दुरुपयोग की जांच करने वाले आयोग’ (सी.आई.ए.ए.) को निर्देश दिए जाने के बाद रविवार को मंदिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था। सी.आई.ए.ए. की एक विशेष टीम ने सफलतापूर्वक सोने का वजन किया। तौल प्रक्रिया रविवार 

सायं 6 बजे शुरू हुई और सोमवार तड़के 2 बजे समाप्त हुई। सी.आई.ए.ए. की जांच जलहरी के आसपास अनियमितताओं को लेकर की गई एक शिकायत के बाद हुई। पशुपति क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने दावा किया कि उसने जलहरी बनाने के लिए 103 किलोग्राम सोना खरीदा था परंतु आभूषण से 10 किलोग्राम सोना गायब था। जांच प्रक्रिया के लिए पशुपति मंदिर परिसर में नेपाल सेना के जवानों सहित कई सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। 

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News