काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र विकास के नए मास्टर प्लान का विरोध

Wednesday, Oct 07, 2020 - 08:46 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

काठमांडू (ए.एन.आई.): काठमांडू के स्थानीय लोगों ने पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र विकास के नए मास्टर प्लान को लेकर जबर्दस्त विरोध किया। लोगों का आरोप है कि जो नया मास्टर प्लान तैयार किया गया है वह विश्व धरोहर और दुनिया के प्रमुख धार्मिक स्थल की पूरी गरिमा को नष्ट कर देगा। मास्टर प्लान का विरोध करने के लिए स्थानीय लोगों ने एक समिति बनाई और सोमवार को पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सामने प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि इस मास्टर प्लान से मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाकों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

पत्रकारों से बात करते हुए विरोध प्रदर्शन समिति के समन्वयक अशमान संगत ने कहा कि ट्रस्ट ने एक नया मास्टर प्लान तैयार किया है। हम इसके विरोध में हैं, क्योंकि स्थानीय क्षेत्र के साथ-साथ यह हमारे धर्म, संस्कृति तथा धरोहर के लिए बड़ा खतरा है। ट्रस्ट के लोगों ने खुद से चर्चा कर ली और आगे की योजना का ठेका एक विशेष व्यक्ति को दे दिया। इसे बंद कमरे में तैयार किया गया। इसमें बहुत सारी खामियां हैं। हम इसे रद करने की मांग करते हैं।

 

Niyati Bhandari

Advertising