Papankusha Ekadashi: आज करें ये उपाय, लव लाइफ और आर्थिक स्थिती होगी खुशहाल

Wednesday, Oct 25, 2023 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Papankusha Ekadashi: पंचांग के मुताबिक आज आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 25 अक्टूबर के दिन पापांकुशा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। अपने नाम की तरह इस एकादशी के प्रभाव से जीवन से समस्त पाप मिट जाते हैं। माना जाता है बहुत कठिन तपस्या के बाद जो फल मिलता है, वो इस व्रत को रख के पाया जा सकता है। वहीं आपको बता दें कि आज के दिन बेहद ही 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इन योगों में कुछ खास और अचूक उपाय करने से मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो जाते हैं। भगवान विष्णु को जल्द प्रसन्न करने के लिए पापांकुशा एकादशी का दिन बहुत ही मायने रखता है। तो चलिए जानते हैं, आज के दिन कौन से उपाय करने चाहिए-

Papankusha Ekadashi: आज करें ये उपाय, लव लाइफ और आर्थिक स्थिती होगी खुशहाल

For a happy married life सुखद वैवाहिक जीवन के लिए
अगर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कलह-कलेश चलता रहता है तो इसे दूर करने के लिए आज के दिन एक लोटे में थोड़ी सी हल्दी, एक सिक्का और पानी भर लें। फिर दोनों इस लौटे को अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतार लें और बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने के बाद आप देखेंगे की जल्द ही आपके जीवन में खोया हुआ प्यार वापस लौट आएगा।

आज का पंचांग- 25 अक्टूबर, 2023

For profit in business व्यापार में मुनाफे के लिए
व्यापार में बढ़ोतरी के लिए एकादशी के दिन सबसे पहले एक लौटे में जल लें और श्री हरि के मंदिर में जाकर इनकी पूजा-अर्चना करें। उसके बाद इस कलश को अपनी दुकान या व्यापार के क्षेत्र पर मुख्य द्वार में रख दें और पूरे 43 दिनों बाद इसको वहां से हटा दें। ऐसा करने से आपका फर्श पर पड़ा कारोबार अर्श पर पहुंच जाएगा।

आज का राशिफल 25 अक्टूबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 25 अक्टूबर- दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए

To improve economic condition आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी के लिए
धीमी पड़ी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आज शाम के समय उत्तर-पूर्व दिशा में गाय के घी का दीपक जलाएं। इसके दो फायदे हैं एक तो आर्थिक दशा सुधरेगी और दूसरा वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिलेगा।

Tarot Card Rashifal (25th october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

For happiness and prosperity सुख-समृद्धि के लिए
जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए आज के दिन श्री हरि को केसर मिलाकर दूध का भोग लगाएं। इसके अलावा सुबह-शाम मंदिर में जाकर उनकी सेवा करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु की आपके ऊपर कृपा बनी रहेगी।\

Papankusha Ekadashi Vrat Katha: आज पढ़ें ये कथा होगा हर पाप का नाश

Ganesh Shankar Vidyarthi birth anniversary: कलम को हथियार बनाकर अंग्रेजों की नींद उड़ा ले गए थे गणेश शंकर विद्यार्थी

Sharad Purnima Kheer time: शरद पूर्णिमा पर ग्रहण, इस मुहूर्त में रखें चांदनी रात में खीर तो होगा लाभ

Sharad purnima: अब आप भी हो सकते हैं मालामाल, शरद पूर्णिमा पर बरसेगा छप्‍पर फाड़के धन
 

Niyati Bhandari

Advertising