Panorama Mountain: कनाडा की पहाड़ियों का रत्न, देखें पैनोरमा की अद्भुत दुनिया

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:26 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Panorama Mountain: हैलीकाप्टर तथा पैदल यात्रा के माध्यम से स्थानों को ढूंढना तथा वहां सुविधापूर्वक भव्य शहर की स्थापना करने का कमाल कनाडा के विज्ञानियों के बस की ही बात लगती है। लैंडस्केपिंग में वैसे भी कनाडा दुनिया में पहले नम्बर पर आता है। इसी संदर्भ में कनाडा के सुंदर कस्बे का जिक्र किया जाता है जिसका नाम है पैनोरमा। इसका अर्थ है सुंदर प्राकृतिक चित्रमाला।

बेशक यह दूर-दराज में पहाड़ों में बसा हो, यहां विभिन्न प्रकार की सुख-सुविधाएं योजनाबद्ध शैली में तैयार की गई हैं। हम एडमिंटन (एल्बर्टा) से सुबह 8 बजे कार में चले तथा दोपहर बाद 4 बजे के करीब पैनोरमा पहुंचे। रास्ते में कई भव्य दृश्य, नए रास्ते, नए राही, नए रहबर ऐसे मिले जैसे कोई नाटक चल रहा हो। आगे क्या आने वाला है कुछ पता नहीं मगर जानने की जिज्ञासा बढ़ती चली जाती है।

PunjabKesari Panorama Mountain

पैनोरमा कनाडा के सबसे पुराने तथा ऊंचे पहाड़ों में बसा एक खूबसूरत कस्बा है जिसके चारों ओर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों का आशीर्वाद तथा हरियाली की शुभकामनाएं सबका स्वागत करती हैं। पैनोरमा की सुंदरता जादूई है, आकर्षण से भरपूर। यह एक पर्वतीय रिजॉर्ट और आल्पलाईन कस्बा है। यहां पहाड़ों के अलावा और बहुत कुछ है। जैसे कि ढेरों साहसिक गतिविधियां जो बस खोजे जाने का इंतजार कर रही हैं।

यह जगह स्कीइंग के लिए भी उम्दा है जिसका मौजूदा स्की क्षेत्र का आधार और कस्बा 1138 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जबकि पैनोरमा के शिखर की ऊंचाई 2364 मीटर है। पैनोरमा मांऊटेन रिजॉर्ट अनेक सुंदर घरों और होटलों का प्रबंधन करता है। इस स्थान पर 2,000 से अधिक यात्री रह सकते हैं। यह रिजॉर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस घर भी उपलब्ध कराता है। इसमें 400 से अधिक कमरे हैं। इस स्थान पर जब बर्फ पड़ती है तो ऊंचे पहाड़ों की चोटियां दूधिया सफेद मन्दिर सी प्रतीत होती हैं।

PunjabKesari Panorama Mountain

पैनोरमा एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का गंतव्य है, जो लम्बी ढलानों, अविश्वसनीय गर्म पूलों, अद्भुत हेली स्कीईंग और बेहतरीन गोल्फ के लिए भी प्रसिद्ध है। पैनोरमा उत्तरी अमरीका के समीप सीमा के शीर्ष 10 सबसे ऊंचे पहाड़ों में से एक है। यहां 120 से अधिक पहाड़ियां हैं। साथ ही लम्बी टेढ़ी-मेढ़ी सांप के सरकने जैसी 120 से अधिक तीखी पगडंडियां हैं।

यह अद्भुत सौंदर्य, अनूठे पर्वत दृश्यों और विशेष प्र्रकार की रोलरकोस्टर के लिए भी व्यापक रूप से प्रशंसित है। यहां एक बाजार है जो सभी भौतिक सुविधाएं प्रदान करता है, विशेष तौर पर बच्चों के लिए। यहां गंडोला सुविधा बिल्कुल मुफ्त है। इस गंडोला पर जितनी बार चाहे आया-जाया जा सकता है। यह मुफ्त सुविधा उनके लिए है, जो यहां सैरे के लिए आते हैं। -बलविन्दर बालम, गुरदासपुर

PunjabKesari Panorama Mountain


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News