गोपाल पाठशाला में पेंटिंग कॉम्पिटिशन के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 01:42 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Panchvati mandir: आज की युवा पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़े रखने के लिए जालंधर के बस्ती गुजां में स्थित पंचवटी गौशाला के ऊपर वाले हिस्से में हर रविवार गोपाल पाठशाला लगाई जाती है। 30 जून को इस पाठशाला में पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। अंगद तलवाड़ के नेतृत्व में इस पेंटिंग कॉम्पिटिशन की शुरुआत की गई। हर बच्चा अपने घर से पेंटिंग बना कर लाया और पाठशाला में इसे डिस्प्ले किया गया।
पेंटिंग की सुंदरता और कला को देखते हुए विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्य बच्चों को धार्मिक पुस्तकें वितरित की गईं। धार्मिक संस्कृति को बढ़ाने के लिए इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। क्रार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों और उनके अभिभावको को भगवत प्रसाद यानि सुस्वादम लंगर वितरित किया गया।