Pakistan: जयकारों की गूंज में सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान रवाना

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 06:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक, सर्बजीत): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर पाकिस्तान में हो रहे समागमों में शामिल होने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था खालसाई जयकारों की गूंज में हुआ रवाना। 

शिरोमणि कमेटी के मुख्य कार्यालय से जत्थे की रवानगी पर शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह और बलविन्द्र सिंह काहलवां सहित अन्य पदाधिकारियों ने जत्थे के नेता खुशविन्द्र सिंह भाटिया, उप नेता गुरमीत सिंह बूह, बीबी हरजिन्द्र कौर और उप सचिव गुरचरण सिंह कोहाला को गुरु बख्शीश सिरोपे दिए।
शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर हर वर्ष सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के गुरधामों के दर्शनों के लिए भेजा जाता है। इस बार शिरोमणि कमेटी ने 340 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट पाकिस्तान दूतावास को वीजा के लिए भेजे थे। इनमें 317 श्रद्धालुओं को वीजे प्राप्त हुए हैं। प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारों को खुले दिल से वीजे देने चाहिए ताकि संगत अपने गुरुधामों के दर्शन कर सके।

जत्थे के नेता आंतरिंग सदस्य खुशविन्द्र सिंह भाटिया ने कहा कि गुरु बख्शीश से उनको जत्थे का नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के समागमों में शामिल होने से पहले जत्थे में शामिल श्रद्धालु पहले पातशाह जी के प्रकाश स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब मंडी चूहड़काना शेखूपुरा, गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब, गुरुद्वारा डेहरा साहिब लाहौर आदि गुरु स्थानों के दर्शन करेंगे। महाराजा रणजीत सिंह की बरसी समागमों में शामिल होने के उपरांत जत्थे की वापसी 30 जून को होगी।

इस अवसर पर धर्म प्रचार कमेटी के सचिव बलविन्द्र सिंह काहलवां, उप सचिव विजय सिंह, उप सचिव गुरचरन सिंह कोहाला, जसविन्द्र सिंह जस्सी, प्रो. सुखदेव सिंह, बलविन्द्र सिंह खैराबाद, गुरनाम सिंह, मनजीत सिंह तलवंडी, हरभजन सिंह आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News