26 जनवरी: लगेगी 5 राश‌ियों को शन‌ि की नजर, अन्य राशियां भी बरतें सावधानी और करें ये काम

Wednesday, Jan 25, 2017 - 03:02 PM (IST)

शन‌िदेव 2017 का पहला राश‌ि पर‌िवर्तन 26 जनवरी को कर रहे हैं। जिसके साथ तीन-तीन राश‌ियों पर साढ़ेसाती का साया और दो राश‌ियां ढैय्या के लपेटे में आ जाएंगी। ज्योत‌िषशास्‍त्रियों के अनुसार शन‌ि ग्रह शनै: शनै: करके आगे बढ़ते हैं अर्थात ये एक मंद गत‌ि वाले ग्रह हैं। जो एक राश‌ि से न‌िकल कर दूसरी राशि में जाने के लिए ढाई साल का समय लगाते हैं। शन‌ि की दृष्ट‌ि टेढ़ी है। जब वे एक राशि में रहते हैं तब वह उस राश‌ि से पीछे की राश‌ि और आगे की राश‌ि पर अपनी नजर रखते हैं। 26 जनवरी को शन‌ि महाराज धनु राश‌ि में प्रवेश कर रहे हैं। वृश्च‌िक, धनु और मकर राश‌ि पर साढ़ेसाती रहेगी जबकि वृष और कन्या राश‌ि वाले ढैय्या के फेर में पड़ जाएंगे। न केवल इन 5 राशियों पर शन‌ि की नजर रहेगी बल्कि अन्य राशियां भी बरतें सावधानी और करें ये काम


शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या को दूर करने के लिए भोजन से पूर्व परोसी हुई थाली में से सभी चीजें थोड़ी-थोड़ी अलग से निकाल कर कौओं को खिलाएं।


शनि की पीड़ा को दूर करने के लिए राई का तेल या तिल का तेल दान करें।


शनि खराब चल रहा हो तो सुरमें की डली लेकर जमीन में गाड़ दें।


रात को सोते समय दूध न पिएं।


सप्तम स्थान में शनि हो तो मदिरा पान न करें अन्यथा आर्थिक और शारीरिक कमजोरी झेलनी पड़ेगी।


प्रत्येक शनिवार को व्रत करें।


शनिवार वाले दिन शनिदेव को काले तिल, तेल, माह और काले कपड़े का दान करें।


हर शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें काले माह के 11 दाने व नमक उनके चरणों में चढ़ाएं।

Advertising