Numerology Number 9 : जन्मतिथि 9, 18, 27 वाले कैसे होते हैं? करियर, पैसा, उपाय और कमजोरियां

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 02:37 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Numerology Number 9: यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 , 27 को हुआ है, तो यह मंगल का नंबर है और मंगल का अर्थ है फायर। लिहाजा इनमें फायर एलिमेंट ज्यादा होता है और शारीरिक शक्ति भी बहुत होती है। मंगल का प्रभाव होने के कारण ऐसे जातक बहुत जल्दी गुस्सा कर लेते हैं और गुस्से में जबरदस्त रिएक्शन भी करते हैं। इन्हें अपनी जिंदगी में कोई भी नया काम किसी भी महीने की 9, 18 और 27 को ही करना चाहिए। मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार इनके लिए लकी डे है।  सलमान खान, अक्षय कुमार, जया बच्चन, नेल्सन मंडेला, रामकृष्ण परमहंस इन सबका रूट नंबर नाइन है। नौ नंबर के जातक भीड़ से अलग पहचाने जाते हैं। यह दूसरों पर निर्भर होना पसंद नहीं करते। मंगल का प्रभाव होने के कारण यह रैश ड्राइविंग करते हैं। लिहाजा इन्हें अपनी जिंदगी में हमेशा एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है और इस कारण इन्हें सर्जरी के दौर से भी गुजरना पड़ता है। ज्यादा गुस्सा होने के कारण इनका वैवाहिक जीवन भी अक्सर डिस्टर्ब रहता है और यह अपने पार्टनर के साथ बहस में उलझे रहते हैं। इनमें खुद को लेकर अक्सर यह धारणा होती है कि जो काम यह कर रहे हैं वही सही है और इसी कारण यह दूसरों की पॉजिटिव आलोचना भी पसंद नहीं करते। 

इस मूलांक के लोगों को लगता है कि यह बहुत चालाक किस्म के होते हैं, लेकिन यह महिलाओं की बातों में जल्दी आ जाते हैं और कोई भी महिला इन्हें अपनी बातों में लगाकर गलत इस्तेमाल कर सकती है। इन्हें दिखावे का बहुत शौक होता है और यह दिखावे के लिए अपने लिए वित्तीय मुसीबत भी खड़ी कर लेते हैं। हालांकि यह बहुत अनुशासन पसंद होते हैं और अपने लिए काम करने वाले लोगों को लेकर भी काफी गंभीर होते हैं और उनकी पूरी चिंता करते हैं। इन्हें किसी का दखल पसंद नहीं होता और यह अपने कार्यों से दूसरों को प्रभावित करने में ही जुटे रहते हैं। यदि जिंदगी में कोई ऐसा दौर आए जब समय इनके पक्ष में न हो तो इन्हें लो प्रोफाइल ही रहना चाहिए। इन्हें अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की खास तौर पर जरूरत है। अक्सर देखने में आया कि नौ नंबर के जातकों के साथ रहने वाले लोग भी उन्हें अदालती मामलों में घसीट लेते हैं। लिहाजा उन्हें अपने इर्द-गिर्द के लोगों को लेकर खास तौर पर सावधान रहना चाहिए। ड्राइविंग करते वक्त सावधानी की जरूरत है। अन्यथा किसी भी वक्त किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। इन्हें शो ऑफ नहीं करना चाहिए और ऐसे दोस्तों के साथ संबंध कायम रखना चाहिए जो इनके मुंह पर इनकी कमियां बताएं और इन्हें सुधारने का प्रयत्न करें। इन्हें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए और जिंदगी में किसी भी स्तर पर हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। 

उपाय- नौ नंबर से संबंधित जातक जो होते हैं सेना में पुलिस में इंजीनियरिंग के अलावा दवाइयों के मामले में जो सर्जन होते हैं। वह बहुत अच्छे हो सकते हैं। रियल स्टेट का काम कर सकते हैं। अग्नि से संबंधित कार्य कर सकते हैं। सुरक्षाकर्मी हो सकते हैं। मैनेजर के तौर पर भी इनके लिए करियर में काफी स्कोप होता है। नौ नंबर वालों के लिए लाल रंग डार्क पिंक कलर लकी है। इस रंग का रुमाल इन्हें अपने पास रखने चाहिए। यह लाल रंग का मूंगा धारण कर सकते हैं और संकट के समय हनुमान जी की पूजा करना इनके लिए फायदेमंद है। इसके अलावा यह जातक ओम अंग अंगारकाय नमः का जप भी कर सकते हैं। मंगलवार के दिन इन्हें लाल चीजें दान करनी चाहिए। लाल रंग मंगलकि एनर्जी है। मंगल से ही सारा कुछ आता है। मंगल कम्युनिकेशन है। तो ऐसे जातकों के लिए मंगल से संबंधित रेमेडीज़ बहुत अच्छा फल करती हैं। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News