Numerology Number 7: जानें, 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैं? करियर, धन, उपाय और कमज़ोरियां
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 02:28 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Numerology Number 7: यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 07, 16 और 25 तिथि को हुआ है, तो आपको लाइफ के जो इंपॉर्टेंट डिसीजन है उनको लेने में बहुत मदद मिलेगी। सात नंबर के जातकों के लिए तीन और छह नंबर के जातक जो है वो लकी साबित होते हैं। जबकि एक, चार, पांच, सात और आठ नंबर के अलावा दो नंबर के जातकों के साथ इनका संबंध न्यूट्रल रहता है और नौ नंबर के जातकों के साथ इनकी नहीं बनती। यदि रूट नंबर सात की फेमस पर्सनालिटी की बात की जाए तो सैफ अली खान अभिनेता, क्वीन एलिजाबेथ, चार्ली चैपिन, महेंद्र सिंह धोनी और मदन मोहन वालिय जो है इनका रूट नंबर सात है। सात नंबर केतु का नंबर है और केतु आध्यात्म के कारक ग्रह हैं और अध्यात्म के कारक ग्रह होने के कारण जिनका नंबर सात होता है उन्हें जिंदगी में संतुष्टि जल्दी मिलती है और यह शांतिप्रिय होते हैं। शांत शनि के बाद केतु एक ऐसे ग्रह हैं, जो धरती पर सबसे ज्यादा तीव्र प्रभाव डालते हैं। केतु का प्रभाव इंसान की जिंदगी में लंबे समय तक रहता है। ऐसे जातकों को कोई भी काम यदि करना है तो नया काम किसी भी महीने की सात, 16 या 25 तारीख को ही करें। रविवार और सोमवार के दिन इनके लिए खास तौर पर शुभ है।
सात नंबर के जातक अन्य जातकों के मुकाबले थोड़े अलग होते हैं और यह इंडिपेंडेंट नेचर के होते हैं। इन्हें एक्सपर्ट इनकी जो फील्ड है इनकी अपनी एक्सपर्टीज होती हैं। वहां पर इन्हें खास सफलता मिलती है। इनका स्वभाव सिर नहीं रहता। यह अच्छे कवि और लेखक हो सकते हैं क्योंकि इनकी कल्पनाशक्ति बहुत ज्यादा होती है। यदि सात नंबर के जातक किताब लिखें तो इन्हें इस क्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है। ऐसे जातक यदि आध्यात्म की तरफ चले जाए तो यह योगी बनने से आगे तक चले जाते हैं और आध्यात्म की तमाम सीमाओं को पार कर जाते हैं। इन्हें भौतिक सुखों की ज्यादा चिंता नहीं होती और यह अपने जीवन की गाढ़ी कमाई समाज की भलाई के कार्यों में लगा देते हैं। सात नंबर की महिलाएं अपने भविष्य को लेकर खासतौर पर चिंतित रहती हैं। लेकिन इनकी शादी अक्सर ऐसे परिवार में हो जाती है, जिसमें इन्हें अपने भविष्य के लिए आर्थिक स्थिरता मिल जाती है। यह काफी आकर्षक होते हैं और लोगों को अपनी तरफ जल्दी आकर्षित कर लेते हैं। ऐसे जातक अच्छे बिजनेसमैन भी साबित होते हैं। यह अक्सर भावुकता में अपना वित्तीय नुकसान करवा लेते हैं। इन्हें किसी भी तरह का काम करने से पहले अपना नफा नुकसान जरूर सोचना चाहिए। इन्हें कोशिश करनी चाहिए कि इनके विचारों में स्थिरता आए और दिमागी काम के लिए साथ-साथ इन्हें शारीरिक क्षम पर भी थोड़ा सा ध्यान देना चाहिए। ऐसे जातक सरकारी नौकरी की बजाय प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा कामयाब होते हैं। लिहाजा इन्हें प्राइवेट सेक्टर की तरफ ही अपना करियर बनाने के लिए ज्यादा कोशिश करनी चाहिए। हालांकि यह बहुत इंटेलिजेंट होते हैं, लेकिन इन्हें कोशिश करनी चाहिए कि अपनी समझदारी अपनी पत्नी के सामने ज्यादा ना दिखाएं और अपने पार्टनर के ऊपर अपनी इंटेलिजेंस का प्रभाव न डालें। इन्हें अन्य महिलाओं के साथ ज्यादा फ्रेंडली नहीं होना चाहिए। यह अक्सर शराब या सिगरेट पीने के आदि हो जाते हैं। जिससे इनकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है। इन्हें यह बुरी आदतें भी छोड़नी चाहिए और इसके लिए इन्हें मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए।
केतु अक्सर स्किन से संबंधित समस्या देता है। लिहाजा इन्हें अपनी त्वचा को लेकर अपनी और त्वचा के अलावा अपनी पाचन क्रिया को लेकर जागरूक होना चाहिए और अच्छा भोजन करना चाहिए। जनवरी और फरवरी के महीने इनके लिए शुभ नहीं है। लिहाजा अपनी जिंदगी के अहम फैसले जनवरी या फरवरी के महीने में नहीं लेने चाहिए। ऐसे जातक पेंटिंग और फार्मा के क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल करते हैं। इसके अलावा जासूसी से संबंधित काम, राजनीति, बॉलीवुड, एस्ट्रोलॉजी और धर्म से संबंधित काम भी इन्हें अच्छे परिणाम देते हैं। इनके लिए लकी कलर सफेद होता है और इसके अलावा हरा कलर इनके लिए हल्का रंग जो है वह इनके लिए लकी साबित होता है। यह कैटसाई या मून स्टोन धारण कर सकते हैं। इन्हें नरसिंह भगवान की पूजा करनी चाहिए और ओम किंग केतुवे नमः का जप करना चाहिए।
केतु की रेमेडी के तौर पर सप्त सतनाजा जो सात तरह का अनाज होता है। जिसे सप्तधान भी बोल देते हैं। उसका जो है वह डोनेशन करना चाहिए। किसी भी वृद्ध आश्रम में या अंधा आश्रम में जाकर सेवा करनी चाहिए।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728