Numerology Number 5: जन्मतिथि 5, 14, 23 वाले कैसे होते हैं ? करियर, पैसा, उपाय और कमजोरियां

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Numerology Number 5: आज बात करेंगे पांच नंबर के जातकों की यानी कि जिनका रूट नंबर पांच है। तो यदि आपके बर्थ की डेट किसी भी महीने की 5, 14, 23 है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। आपको लाइफ के डिसीजंस लेने में बहुत मदद मिलेगी। पांच नंबर के जातकों के बारे में बात करने से पहले आइए जानते हैं कि इस नंबर की जो फेमस पर्सनालिटीज हैं, वह कौन-कौन है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, विराट कोहली, दीपिका पादुकोण, आमिर खान इन सबका रूट नंबर पांच है। पांच नंबर बुध का नंबर है और बुध का मतलब होता है बुद्धि यानी कि इंटेलिजेंस। बुध का प्रभाव होने के कारण इस नंबर के जातक काफी इंटेलिजेंट और क्रिएटिव होते हैं। इन्हें भौतिक सुख की प्रबल इच्छा रहती है, पांच नंबर वाले एस्ट्रोलॉजर बहुत अच्छे होते हैं। ऐसे लोग शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करते हैं। बुध का प्रभाव होने के कारण इनकी तर्क शक्ति बहुत ज्यादा होती है। जिस कारण अक्सर कई बार यह बिना जरूरत की बहस के में भी इन्वॉल्व हो जाते हैं। बुध एक कुमार ग्रह है और युवा है। लिहाजा यह काफी एक्टिव होते हैं और इनमें बहुत एनर्जी होती है। ऐसे जातक बहुत सफल बिजनेसमैन साबित होते हैं। यदि एक बार यह किसी काम के लिए टाइमलाइन तय कर लें तो उसी टाइमलाइन के भीतर अपना काम निपटा कर हटते हैं। ऐसे लोगों को कोई भी नया काम किसी भी महीने की 5 तारीख को, 14 तारीख को या 23 तारीख को शुरू करना चाहिए। बुधवार और शुक्रवार को इनके लिए लकी डे है। पांच नंबर के जातकों के लिए पांच, छ, 3 और नौ नंबर के जातक जो होते हैं वह लकी साबित होते हैं। जबकि 1, 2, 4, 7, आठ नंबर के जातकों के साथ इनके संबंध न्यूट्रल रहते हैं। कोई भी नंबर पांच नंबर का शत्रु नहीं होता। यह जातक बहुत एक्टिव होते हैं और अपनी बौद्धिक शक्ति का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति को आसानी से जज कर लेते हैं। इन्हें ऐसे काम पसंद आते हैं जिनमें समय कम लगता हो और पैसे की ज्यादा आमदन होती हो इसलिए इस तरह के जातक नई-नई खोज करते हैं और उनके लिए बहुत ज्यादा पैसा भी कमाते हैं। पांच नंबर के जातक किसी भी परिस्थिति में अपने आप को ढालने में बड़े एक्सपर्ट होते हैं। बुध का प्रभाव होने के कारण इन जातकों की रुचि शेयर बाजार और सट्टे में भी होती है और इनमें जोखिम लेने की क्षमता भी होती है। कई बार जीवन में इन्हें शेयरों या लॉटरी से ऐसा पैसा हाथ में आ जाता है, जिनकी इन्हें उम्मीद नहीं होती। यात्रा इनके लिए हमेशा लाभदायक रहती है और यह बिजनेस ट्रिप्स में अच्छी खासी डील करके आते हैं। इनकी किस्मत 23 साल के बाद साथ देना शुरू करती है और 32 साल के होते यह सफल हो जाते हैं। ऐसे जातकों पर अपने इर्द-गिर्द के वातावरण का प्रभाव जल्दी पड़ता है। लिहाजा इन्हें जिंदगी में नेगेटिव लोगों से दूर रहना चाहिए। बुध का प्रभाव होने के कारण इन्हें नर्वस सिस्टम से संबंधित परेशानियां जो है वह हो सकती हैं लिहाजा इन्हें गुस्से से बचना चाहिए। अपने आपको फिट रखने के लिए इन्हें सुबह सैर जरूर करनी चाहिए क्योंकि इन जातकों को ब्लड से संबंधित समस्या के अलावा स्किन की एलर्जी से संबंधित समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा ऐसे जातक बहुत जल्दी जुकाम या बुखार की चपेट में भी आ जाते हैं। इन्हें अपने खानपान में नमक की मात्रा कम रखनी चाहिए और बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए। 

पांच नंबर के जातक अक्सर लकी होते हैं और इनके लिए जिंदगी के 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59 और 68 साल शुभ होते हैं। बुध 32वें साल में इन्हें सबसे अच्छे रिजल्ट देता है। लिहाजा जिंदगी का यह सबसे अच्छा साल होता है। मई के महीने और सितंबर और दिसंबर के आखिरी सप्ताह में इनके लिए स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के अलावा व्यापार में हानि भी हो सकती है। ऐसे जातकों को काम जो है इनसे दबाकर नहीं करवाया जा सकता। यह जातक अच्छे डॉक्टर साबित होते हैं। इसके अलावा कई बड़े बिजनेसमैन, सेल्समैन, इंश्योरेंस एजेंट और एस्ट्रोलॉजर्स भी पांच नंबर से ही संबंधित हैं। पांच नंबर के जातकों के लिए हरा और सफेद रंग बहुत लकी होता है। इन्हें गहरे रंग के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए। यदि यह स्टोन धारण करना चाहें तो सोने में पन्ना धारण कर सकते हैं। यदि जिंदगी में कभी खराब समय आ जाए तो इन्हें मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और ॐ बूम बुधाय नमः का जप करना चाहिए। इसके अलावा ऐसे जातक बुधवार के दिन ग्रीन दाल जो होती है मूंग की वो दान कर सकते हैं। गाय को चारा खिला सकते हैं। नवरात्रि के दिन इन्हें नवरात्रों के समय इन्हें कन्या पूजन जरूर करना चाहिए। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News